Masik Shivratri 2023: आज मासिक शिवरात्रि पर बरसेगी भोलेनाथ की खास कृपा, बस कर लें ये छोटा सा काम
हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. सालभर में 12 शिवरात्रि पड़ती हैं. मासिक शिवरात्रि का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व होता है. इस दिन शंकर भगवान की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस दिन पूजा का शुभ मुर्हूत रात 11.25 मिनट से प्रात: 12.12 मिनट तक रहेगा.
12 अक्टूबर यानी आज मासिक शिवरात्रि है. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से पापों का नाश होता है. मासिक शिवरात्रि का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. यह दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इस दिन किए गए उपाय विशेष लाभकारी माने जाते हैं.
मासिक शिवरात्रि के दिन घर में शमी का पौधा लगाना चाहिए. माना जाता है कि यह पौधा शिव और शनि दोनों को ही प्रिय है. मासिक शिवरात्रि के दिन इसे घर लाने से शिव जी के साथ शनि देव की भी कृपा मिलती है
भगवान शिव को बेल पत्र अति प्रिय है. जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो मासिक शिवरात्रि के दिन घर पर बेल पत्र जरूर लाएं. इस बेल के पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाएं. ऐसा करने से महादेव की खास कृपा बरसती है.
माना जाता है कि हर मासिक शिवरात्रि की रात आध्यात्मिक शक्तियां जागृत होती हैं. ऐसे में इस दिन शिवलिंग पर शमीपत्र और गन्ने का रस चढ़ाना बहुत लाभकारी माना जाता है.
शिवरात्रि के दिन शिव चालीसा और शिवपुराण का पाठ करें. माना जाता है कि भोलेनाथ इससे प्रसन्न होते हैं. इस दिन इनका पाठ करने से शनि की शाढ़ेसाती और अशुभ ग्रह-गोचर के प्रभावों से मुक्ति मिलती है.
मासिक शिवरात्रि के दिन निशिता काल मुहूर्त में जल में दुर्वा और कुश मिलाकर शिव जी का अभिषेक करना अति उत्तम होता है. माना जाता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में राहु-केतु की महादशा खत्म होती है.
मासिक शिवरात्रि के दिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करना चाहिए. इस दिन गंगाजल में लाल चंदन, लाल फूल और गुड़ डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से भोलेनाथ सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं.