यहां होती है खतरनाक मगरमच्छों की खेती, खूंखार जीव को इस वजह से पालते हैं लोग- हिल जाएगा दिमाग
मगरमच्छ की खेती थाईलैंड में की जाती है. यहां उन्होंने बड़े स्तर पर पाला जाता है. साथ ही उनसे तगड़े रुपये भी कमाए जाते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार थाईलैंड में 12 लाख से अधिक मगरमच्छों को 1000 से अधिक फार्मों में पाला जाता है. यहां पर कुछ ऐसे फार्म्स भी हैं जो सालों-साल से लगातार चल रहे हैं.
थाईलैंड में बड़े पैमाने पर मगरमच्छों को पालने का उद्देश्य उनकी कीमती स्किन, मीट और ब्लड है. लोग खूंखार जानवर के फार्म देखने के लिए बड़ी संख्या में यहां आते हैं. इसके अलावा यहां पर इन्हें काटने के लिए स्लॉटर हाउस भी हैं.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि मगरमच्छ में औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसके पित्त की कीमत 75,000 रुपये प्रति किलो के आसपास व खून की कीमत 1,000 रुपये प्रति लीटर के आसपास होती है. इसके अलावा इसका मीट भी काफी महंगे दामों में बिकता है.
मगरमच्छ की त्वचा से वहां के लोग हैंडबैग, लेदर सूटकेस, बेल्ट, शूज जैसे तमाम प्रोडक्ट बनाते हैं और बेचते हैं. इन आइटम्स की कीमत काफी ज्यादा होती है.