Rahul Modi In Lok Sabha : नया रोल, नई केमिस्ट्री, PM मोदी और राहुल गांधी ने सदन में मिलाए हाथ, तस्वीरों में देखिए
आज संसद में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चुना गया. इस दौरान एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला.
पीएम नरेंद्र मोदी और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला को बधाई दी
इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर अभिवादन किया और ओम बिरला को उनकी सीट तक छोड़ने गए
आगे ओम बिरला, उनके पीछे नरेंद्र मोदी और फिर राहुल गांधी चलते दिख रहे थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें उनकी सीट तक ले गए और हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देकर कहा, ओम बिरला का अनुभव देश के काम आएगा
राहुल गांधी ने कहा, मुझे विश्वास है कि आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे.
पिछली लोकसभा में स्पीकर ने राहुल गांधी को संसद से बाहर कर दिया था
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- उम्मीद है कि विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जाएगी. न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई की जाएगी. आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता है, सत्ता पर भी रहे. आपके इशारे पर सदन चलता है, इसका उल्टा न हो.
इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, इसलिए इस बार संसद में नर्मी बरती जा रही है. हालांकि बुधवार को विपक्ष के कई सांसद अपनी बात रखने के लिए हंगामा करने लगे.