नारियल की खेती कर देगी किसानों मालामाल, ये राज्य सरकार दे रही बम्पर सब्सिडी
बिहार में नारियल खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनुदान दे रही है. नारियल पौधा वितरण योजना में किसानों को इकाई लागत 85 रुपये प्रति पौधा पर 75% की सब्सिडी मिलेगी, यानी प्रति पौधे केवल 21.25 रुपये देना होगा.
बिहार की कृषि विभाग ने 38 जिले के किसानों के लिए नारियल के पेड़ पर 2024-25 के लिए सब्सिडी देने का निर्णय लिया.
किसानों को प्रति पौधा 85 रुपये की इकाई लागत पर 75% सब्सिडी मिलेगी, जिससे उन्हें एक पौधे के लिए केवल 21.25 रुपये का भुगतान करना होगा. यह सब्सिडी सहायक निदेशक उद्यान के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.
नारियल विकास बोर्ड किसानों को सहायक निदेशक उद्यान के माध्यम से नारियल के पौधे उपलब्ध कराएगा. किसानों को न्यूनतम 5 और अधिकतम 712 पौधे प्रति हेक्टेयर 178 पौधों की दर पर सब्सिडी पर मिलेंगे.
किसानों को बिहार सरकार की नारियल पौधा वितरण योजना का लाभ लेने के लिए horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा.