बिहार सरकार दे रही चाय की खेती को बढ़ावा, किसानों को दे रही इतनी सब्सिडी
चाय की मांग देश-विदेश में बहुत ज्यादा है. इससे किसानों को अच्छी कमाई हो सकती है. सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी से किसानों को खेती करने में काफी मदद मिलेगी. चाय की खेती से न सिर्फ किसानों को बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे.
बिहार में करीब 25,000 हेक्टेयर में चाय की खेती की जा रही है. मुख्य रूप से अररिया, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार जिलों में चाय की खेती की जा रही है.
सरकार किसानों को चाय की खेती के लिए 50% सब्सिडी दे रही है. यानी अगर आप एक हेक्टेयर में चाय की खेती करते हैं तो आपको सरकार की ओर से 2 लाख 47 हजार रुपये की मदद मिलेगी.
आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें. सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी. इसके लिए आपको डीबीटी के लिए रजिस्टर करना होगा.
अधिक जानकारी के लिए किसान भाई बिहार उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in या फिर अपने जिले का सहायक निदेशक, उद्यान कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं.