Apple Cost in America: अमेरिका में किस रेट पर बिकता है सेब, क्या भारत से सस्ता मिलता है?
इसमें फाइबर और पोटेशियम होता है, जो हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. फाइबर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है, जबकि पोटेशियम रक्तचाप को कम करने में मदद कर सकता है.
भारत में सेब 100 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं अमेरिका में सेब किस रेट पर बिकता है, आइए जानते हैं...
रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी में सेब की 3.38 अमेरिकी डॉलर (280.70 रुपये) से लेकर 6.38 अमेरिकी डॉलर (529.84 रुपये) के मध्य है.
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में अमेरिका में सेब का उत्पादन 9,995,360 टन था और इसमें औसतन 7.6% बदलाव का अनुमान है.
सेब की खेती अनुमानित तौर पर 237,720.00 हेक्टेयर में होती थी.
साल 2020 में अमेरिका के बेचे गए सेब की मात्रा 809,308 मीट्रिक टन थी. जबकि वर्ष 2019 में अमेरिका ने 835,018 टन सेब बेचे गए थे.