Free Netflix Subscription के नाम पर हो रहा है Cyber Attack, इससे बचकर रहें
ABP News Bureau | 08 Apr 2020 11:04 PM (IST)
अगर आप Coronavirus lockdown के दौरान अपना वक़्त अपने mobile phones पर movies, videos या फिर कोई web series देखते हुए बिताते हैं , तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल video streaming app Netflix का नाम इस्तेमाल करके दुनिया भर में साइबर अटैक किया जा रहा है. इससे कैसे बचें, यही आप इस वीडियो में जानेंगे।