Zakir Naik Viral Video: इस्लाम से जुड़े उपदेश देने वाले भगोड़े जाकिर नाइक ने फिर से विवादित बयान दिया है. उसने कहा कि मंदिर या गिरजाघर से अच्छा तो आतंकियों के लिए हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में जाना है. ऐसे धर्मस्थल बनाना सबसे बड़ा पाप है और उनके उद्घाटन समारोह में शामिल होना भी गलत है. जाकिर नाइक की ये टिप्पणियां तब आई, जब कुछ समय पहले उससे मोहम्मद जीशान नाम के एक युवक ने सवाल किया था कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उसे मंदिर बनाने वाली कंपनी में काम मिल रहा है. ऐसे में मुसलमान होने की वजह से उसे यह नौकरी करनी चाहिए या नहीं?

Continues below advertisement

'हुदा टीवी' के यूट्यूब चैनल पर मामले से जुड़े वीडियो में इस्लामिक उपदेशक जवाब देते कहते दिखे, "यह वैसा ही है, जब आप मुझसे पूछें कि क्या मैं अल्कोहल बनाने वाली कंपनी के लिए काम कर सकता हूं, जो कि बड़ा पाप है. कंपनी अगर कोकीन या मारीजुआना बनाती है तब वह भी बड़ा पापा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये चीजें हजारों लोगों की जान ली लेती है पर मंदिर के निर्माण में काम करना और भी बड़ा पाप है. शिर्क इस्लाम में सबसे बड़ा पाप है. आप इस्लाम को छोड़कर किसी और धर्मस्थल के लिए काम नहीं कर सकते हैं. यह हराम माना जाएगा."

देखें, जाकिर नाइक ने और क्या कहा: 

Continues below advertisement

'धर्मनिरपेक्ष' मुसलमान नेताओं पर भड़के जाकिर नाइक!

जाकिर नाइक ने यह भी बताया कि मंदिर या गिरजाघर के निर्माण कार्य के मुकाबले हजारों बेगुनाहों को मार देने वाले आतंकियों के लिए हथियार बनाने वाले काम की अधिक स्वीकार्यता है. वीडियो में वह आगे बोले, "बदकिस्मती से आज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई मुस्लिम नेता हैं, जो गिरजाघरों और मंदिरों के उद्घाटन में जाते हैं और यह दिखाते हैं कि वे सेक्युलर हैं. यह सहिष्णुता या धर्मनिरपेक्षता नहीं है. आप सरल तरीके से एक दूसरे की पाप करने में मदद कर रहे हैं."

कौन है जाकिर नाइक?

जाकिर नाइक मूल रूप से भारतीय है. महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मे विवादित इस्लामिक उपदेशक की उम्र फिलहाल 65 साल है. मौजूदा समय में वह मलेशिया में रहता है. भारत में वह विभिन्न मामलों का आरोपी है. साल 2016 में उसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को भारत में बैन कर दिया गया था. इतना ही नहीं, जाकिर नाइक पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने गैर-कानूनी रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस भी दर्ज किया था. उस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोप भी हैं. केस के बाद वह भारत छोड़कर चला गया था. 

यह भी पढ़ेंः इस देश में 2030 में सिर्फ 1 फीसदी दूसरे धर्म के लोग, 99 प्रतिशत होगी मुसलमानों की आबादी