YouTube on Misleading Abortion Videos: गर्भपात को लेकर गलत जानकारी देने वाले वीडियो को लेकर यूट्यूब सतर्क दिख रहा है. यूट्यूब (YouTube) ने ऐसे वीडियो पर नकेल कसने की तैयारी की है. YouTube ने कहा है असुरक्षित घरेलू गर्भपात (Unsafe Abortion) को बढ़ावा देने वाली सामग्री को जल्द ही हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. YouTube के अनुसार, अगले कुछ हफ्तों में गर्भपात से संबंधित भ्रामक वीडियो (Misleading Abortion Videos) को हटा दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब के प्रवक्ता एलेना हर्नांडेज़ (Elena Hernandez) का कहना है कि हम अपनी नीतियों की लगातार समीक्षा करते हैं.


गुगल (Google) के स्वामित्व वाली वीडियो साइट की ओर से ये कदम अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा रो वी वेड (Roe v Wade) को पलटने के लगभग एक महीने बाद आया है, जिसने देश में लगभग 50 सालों तक गर्भपात की वैधता की रक्षा की थी.


गर्भपात पर गलत जानकारी देने वाले वीडियो हटेंगे


यूट्यूब के प्रवक्ता एलेना हर्नांडेज़ ने कहा है कि हम मानते हैं कि लोगों को स्वास्थ्य विषयों से जोड़ना महत्वपूर्ण है, लेकिन हम पॉलिसी की लगातार समीक्षा भी करते हैं. उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में हम ऐसी सामग्री को यूट्यूब से हटा देंगे जो असुरक्षित गर्भपात विधियों के लिए लोगों को निर्देश प्रदान करती है या हमारी चिकित्सा प्रणाली को लेकर गलत सूचना के तहत गर्भपात सुरक्षा के बारे में झूठे दावों को बढ़ावा देती है.


गर्भपात पर US सुप्रीम कोर्ट का क्या आया था फैसला?


यूट्यूब (YouTube) ने कहा कि वह वैश्विक लेवल पर ऐसे सभी वीडियो को अपने मंच से हटा देगा, जिसमें असुरक्षित गर्भपात के निर्देश और झूठे दावे शामिल हैं. गौरतलब है कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को लेकर संवैधानिक अधिकार को पिछले महीने समाप्त कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने 50 साल पुराने ऐतिहासिक फैसले को पलट दिया था, जिसमें महिलाओं को अबॉर्शन कराने को लेकर कानूनी दर्जा दिया गया था. कोर्ट ने साफ किया था कि 'रो वी वेड' केस को खारिज कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Supreme Court ने 24 सप्ताह की गर्भवती अविवाहित महिला को गर्भपात की दी मंजूरी, कही ये बात


Coronavirus News: देश में कोरोना मामले फिर 21 हजार पार, एक्टिव केस की संख्या 1.5 लाख के आंकड़े के करीब