Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 90,731 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि मरने वाले लोगों की संख्या में 6,069 का और इजाफा हो गया है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 210 देशों में अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. इनमें से 2 लाख 03 हजार 166 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 836,612 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 20 हजार पार ब्रिटेन में मौतों की संख्या 20 हजार पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में यहां 4,913 नए मामले सामने आए और मौतों की संख्या में 813 बढ़ोतरी हुई है. ब्रिटेन में अब तक कुल 1 लाख 48 हजार 377 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इनमें कितने ठीक हुए, वर्ल्डोमीटर की साइट पर इसकी जानकारी नहीं है. दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 22,902 लोगों की मौत के साथ कुल 223,759 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 26,384 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 195,351 है. इसके बाद फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, बेल्जियम जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
  • फ्रांस: केस- 161,488, मौतें- 22,614
  • जर्मनी: केस- 156,513, मौतें- 5,877
  • यूके: केस- 148,377, मौतें- 20,319
  • टर्की: केस- 107,773, मौतें- 2,706
  • ईरान: केस- 89,328, मौतें- 5,650
  • चीन: केस- 82,816, मौतें- 4,632
  • रूस: केस- 74,588, मौतें- 681
  • ब्राजील: केस- 59,196, मौतें- 4,045
  • कनाडा: केस- 45,354, मौतें- 2,465
टर्की, यूके, जर्मनी समेत सात देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 54 हजार पार पहुंच गया है. ये भी पढ़ें- पीएम के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर राघवन ने ABP न्यूज़ से कहा- कोरोना से डरना नहीं, नई तैयारी के साथ काम पर लौटना है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर लिखा खत, दिए पांच सुझाव