Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर भयंकर रूप ले लिया है. इसका कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा चार करोड़ के पार पहुंच गई है. इनमें से साढ़ें 11 लाख मरीजों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4.52 लाख कोरोना मामले सामने आए. इससे पहले दिन रिकॉर्ड 4.90 लाख मामले दर्ज किए गए थे. इस खतरनाक बीमारी से बीते दिन 5,592 लोगों की मौत हो गई. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, फ्रांस, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली, बेल्जियम, रूस में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. कोलंबिया में 8 हजार मरीज बढ़ने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार चली गई है.


वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 4 करोड़ 29 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11 लाख 54 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 16 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 79 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 78 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 50 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 25 हजार मामले किए गए.




  • अमेरिका:  केस- 8,827,932, मौत- 230,068

  • भारत:       केस- 7,863,892, मौत- 118,567

  • ब्राजील:     केस- 5,381,224, मौत- 156,926

  • रूस:         केस- 1,497,167, मौत- 25,821

  • स्पेन:         केस- 1,110,372, मौत- 34,752

  • फ्रांस:        केस- 1,086,497, मौत- 34,645

  • अर्जेंटीना:  केस- 1,081,336, मौत- 28,613

  • कोलंबिया: केस- 1,007,711, मौत- 30,000

  • पेरू:          केस- 886,214, मौत- 34,095

  • मैक्सिको:  केस- 880,775, मौत- 88,312


15 देशों में 5 लाख से ज्यादा कोरोना केस
दुनिया के 15 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें साउथ अफ्रीका, यूके, ईरान, इटली और चिली भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको) में 88 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में करीब 6 लाख लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 40 फीसदी है.


भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.


ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: WHO का बड़ा बयान, कहा- कुछ देश महामारी के डेंजर ट्रैक पर

अमेरिकी उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया 'नस्लवादी'