World Coronavirus Update: दुनिया के कई देशों में वैक्सीन आ जाने के बावजूद कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. दुनिया के हर कोने से नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 6.46 लाख नए मामले सामने आए और 11,510 संक्रमितों की जान चली गई है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, पोलांड, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए. दुनिया में 17 दिसंबर को सबसे ज्यादा 7.38 लाख केस और 16 दिसंबर को सबसे ज्यादा 13,783 लोगों की मौत हुई थी.


दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर 17 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ 61 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. कुल आठ करोड़ में से दो करोड़ 18 लाख लोग अभी भी संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.


टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में एक लाख 75 हजार से ज्यादा नए केस आए और 2,639 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 24 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 57 हजार मामले दर्ज किए गए.




  • अमेरिका: केस- 19,094,204, मौत- 336,870

  • भारत:       केस- 10,147,468, मौत- 147,128

  • ब्राजील:     केस- 7,424,430, मौत- 190,032

  • रूस:         केस- 2,963,688, मौत- 53,096

  • फ्रांस:        केस- 2,527,509, मौत- 62,268

  • यूके:          केस- 2,188,587, मौत- 69,625

  • टर्की:         केस- 2,100,712, मौत- 19,115

  • इटली:       केस- 2,009,317, मौत- 70,900

  • स्पेन:         केस- 1,869,610, मौत- 49,824

  • जर्मनी:      केस- 1,614,326, मौत- 29,681


किस देश में हुई कितनी मौत?
दुनिया के 27 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है. दुनिया के 17 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 12 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है. वहीं 54 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.


ये भी पढ़ें-
आतंकी हाफिज सईद को टेरर फंडिंग मामले में 15 साल कैद की सजा, चार मामलों में पहले से है दोषी

Brexit Trade Deal: ब्रिटेन-यूरोपीय संघ के बीच हुआ मुक्त व्यापार करार