World Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना संकट बरकरार है. हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं और संक्रमितों की जान जा रही है. दुनिया के 218 देशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6 लाख 59 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 11,085 लोगों की मौत भी हुई है. इससे पहले सबसे ज्यादा 6.60 लाख केस 13 नवंबर को आए थे और 19 नवंबर को 11,239 संक्रमितों की मौत हुई थी. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद इटली, फ्रांस, पोलांड, मैक्सिको, भारत, ब्राजील, ब्रिटेन में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.


दुनिया में 4 करोड़ संक्रमित ठीक हुए
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया में अबतक पांच करोड़ 78 लाख 95 हजार कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 13 लाख 76 हजार 806 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 करोड़ 97 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 64 लाख 20 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.


कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में दो लाख से ज्यादा नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 90 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 46 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 37 हजार मामले दर्ज किए गए.




  • अमेरिका:  केस- 12,274,726, मौत- 260,283

  • भारत:        केस- 9,050,613, मौत- 132,764

  • ब्राजील:      केस- 6,020,164, मौत- 168,662

  • फ्रांस:         केस- 2,109,170, मौत- 48,265

  • रूस:          केस- 2,039,926, मौत- 35,311

  • स्पेन:          केस- 1,589,219, मौत- 42,619

  • यूके:           केस- 1,473,508, मौत- 54,286

  • अर्जेंटीना:   केस- 1,359,042, मौत- 36,790

  • इटली:        केस- 1,345,767, मौत- 48,569

  • कोलंबिया: केस- 1,233,444, मौत- 34,929


14 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत
दुनिया के 14 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 9 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है. दुनिया में 56 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली. वहीं दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है.


भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा छठा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस अमेरिका, फ्रांस, इटली, बेल्जियम और रूस में है.


ये भी पढ़ें-
हांगकांग को लेकर अमेरिका-ऑस्ट्रोलिया समेत 5 देशों पर भड़का चीन, कहा- आंखें फोड़ डालेंगे

चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है यह पाकिस्तानी शख्स, तीनों बीबीयां कर रहीं मदद