World Coronavirus Update: कोरोना महामारी को दुनियाभर में फैले करीब एक साल हो गया है. अब तक सवा आठ करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. आज लगातार दूसरे दिन सात लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 7.16 लाख नए मामले दर्ज किए गए और 13,032 संक्रमितों की जान चली गई है. संक्रमितों का आंकड़ा आठ करोड़ 37 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 18 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ 93 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. कुल सवा आठ करोड़ में से दो करोड़ 26 लाख लोग अभी भी संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.


17 दिसंबर को सबसे ज्यादा 7.38 लाख कोरोना केस और 30 दिसंबर को सबसे ज्यादा 15,121 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, इटली, पोलांड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, फ्रांस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई.


टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में दो लाख 12 हजार से ज्यादा नए केस आए और 3,109 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में एक करोड़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 19 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 56 हजार मामले दर्ज किए गए.




  • अमेरिका: केस- 20,429,667, मौत- 353,886

  • भारत:       केस- 10,286,329, मौत- 149,018

  • ब्राजील:    केस- 7,675,973, मौत- 194,976

  • रूस:        केस- 3,159,297, मौत- 57,019

  • फ्रांस:       केस- 2,620,425, मौत- 64,632

  • यूके:         केस- 2,488,780, मौत- 73,512

  • टर्की:        केस- 2,208,652, मौत- 20,881

  • इटली:      केस- 2,107,166, मौत- 74,159

  • स्पेन:        केस- 1,936,718, मौत- 50,837

  • जर्मनी:     केस- 1,743,478, मौत- 34,104


किस देश में हुई कितनी मौत?
दुनिया के 27 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है. दुनिया के 18 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 12 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है. वहीं 54 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.


ये भी पढ़ें-
गजब: 65 साल के व्यक्ति के पांव की नब्ज चेक करते हुए डॉक्टरों को सुनाई दिया गाना, जानें कैसे


चीन में मिला कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पहला मामला, ब्रिटेन से लौटीं 23 साल की महिला हुईं संक्रमित