Deadly Attack On Imran Khan: पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में उनके पैरों पर गोली लगी है और हमलावर गिरफ्तार हो चुका है. इमरान खान शहबाज शरीफ को सत्ता से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से लाहौर से इस्लामाबाद तक पिछले कई दिनों से लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं. इस बीच गुंजरावाला के पास उनके कंटेनर पर जानलेवा हमला हुआ.


बताया जा रहा है कि एके-47 राइफल से लैस हमलावर ने इमरान खान पर गोलियां बरसाईं. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. पीटीआई नेता इस्माइल ने कहा है कि इमरान खान के पैरों में 3 से 4 गोलियां मारी गई हैं. उन्होंने बताया कि हमलावर के पास एके-47 राइफल थी. रैली में मौजूद पीटीआई समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसे हमला करने से रोक लिया. इमरान खान पिछले कई दिनों से सेना, आईएसआई और शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ जमकर आग उगल रहे थे. हाल ही में उन्होंने भारत की तारीफ भी की थी और चुनाव को लेकर भी चर्चा में रहे.


इमरान खान ने की भारत की तारीफ


पाकिस्तान में शहबाज सरकार और इमरान खान के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है. इसी बीच उन्होंने भारत की तारीफ भी की और उसके बाद उनकी चर्चा शुरू हो गई. इमरान ने भारत की तारीफ करते हुए विदेश नीति को स्वतंत्र बताते हुए शरीफ सरकार की खिंचाई की. साथ ही उन्होंने अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर निशाना साधा और कहा कि वह एजेंसी की पोल खोल देंगे.


पाकिस्तान की राजनीति इस समय 360 डिग्री घूम गई है. कभी कमर बाजवा के करीबी रहे इमरान का अब छत्तीस का आंकड़ा हो गया है और शहबाज अब सेना चीफ के साथ खड़े हो गए हैं. ये भी दिलचस्प है कि पाकिस्तान की सेना को पहली बार ये खुलकर कहना पड़ रहा है कि सियासत से उसका कोई लेना-देना नहीं. 


उपचुनाव में 7 सीटें जीतने पर इमरान की चर्चा


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जबरदस्त झटका देते हुए इमरान खान की पार्टी ने हाल ही में हुए उपचुनावों में 7 सीटें जीतकर भी चर्चा बटोरी थी. पाकिस्तान में संसद और प्रांतीय विधानसभा की 11 सीटों पर हुए उपचुनावों में इमरान ने सबसे ज्यादा 7 सीटों पर चुनाव जीता था. इस उपचुनाव में सीधा मुकाबला शहबाज शरीफ की पीएमएलएन और इमरान खान की पीटीआई के बीच था. बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान में अगले साल आम चुनाव होने हैं. उससे पहले राजनीतिक दलों के लिए ये चुनाव अपनी लोकप्रियता परखने का मौका था. इसीलिए एक बार फिर इमरान खान की चर्चा हुई.


लॉन्ग मार्च को लेकर चर्चा


पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में इमरान को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है. जबकि इमरान खाने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था. इमरान खान पर आरोप लगाया गया था कि उन्हें विदेशी अतिथियों से मिले तोहफों का सही तरीके से खुलासा नहीं किया है. इन तोहफों में रोलेक्स घड़ियां, अंगूठी और एक जोड़ा कफ लिंक्स शामिल हैं. इमरान ने इस मामले को अपने खिलाफ साजिश बताया है और वह अपना विरोध जताने के लिए समर्थकों के पास लॉन्ग मार्च पर निकले हैं.


ये भी पढ़ें: इमरान खान पर जानलेवा हमले पर पूर्व पत्नी रेहम खान ने किया ट्वीट, अटैक को बताया शॉकिंग