वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सवाल किया है कि ओबामा प्रशासन ने साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को रोकने क प्रयास क्यों नहीं किया. ट्रंप ने ट्वीट कर ओबामा प्रशासन से यह सवाल किया. इस ट्वीट से उन 17 खुफिया एजेंसियों के आकलन पर संदेह के बादल छा गए हैं जिन्होंने रूस पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है.


ट्रंप ने ट्वीट किया कि अगर रूस 2016 के चुनाव में ऐसा कर रहा था तो यह सब ओबामा प्रशासन के कार्यकाल में हुआ. ट्वीट में सवाल किया गया है कि उन्होंने उसे रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया. ट्रंप ने यह दावा भी किया कि आंतरिक सुरक्षा के पूर्व प्रमुख जे जॉनसन नए सीनियर खुफिया अधिकारी हैं जिन्होंने कहा है कि ट्रंप और रूस के बीच ऐसा कोई बड़ा गठजोड़ नहीं था.