What is Epstein Controversy: अमेरिका के पूर्व सरकारी दक्षता प्रमुख (DOGE) एलन मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि ट्रंप का नाम एपस्टीन से जुड़ी गोपनीय फाइलों में मौजूद है और इसी वजह से ये फाइलें सार्वजनिक नहीं की जा रही हैं.
एलन मस्क ने लिखा, 'अब समय है एक बड़ा खुलासा करने का: डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइलों में शामिल हैं. यही वजह है कि ये फाइल अभी तक सामने नहीं आए.' उन्होंने आगे जोड़ा, 'इस बात को याद रखिए, भविष्य में सच्चाई खुद सामने आ जाएगी.'
जेफरी एपस्टीन से जुड़ा है पूरा विवाद
एपस्टीन विवाद एक अमीर कारोबारी जेफरी एपस्टीन से जुड़ा है, जिस पर 2019 में यौन तस्करी और नाबालिग लड़कियों के शोषण के गंभीर आरोप लगे थे. इस मामले की परतें उस वक्त और खुलीं जब वर्जीनिया गिफ्रे नाम की महिला ने सामने आकर कई खुलासे किए. गिफ्रे, जिनका हाल ही में निधन हो गया, ने बताया था कि एपस्टीन और उसकी सहयोगी घिसलीन मैक्सवेल ने उन्हें 1999 से 2002 के बीच कई लोगों के पास भेजा था. इन नामों में ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और फ्रांस के मॉडलिंग एजेंट जीन-ल्यूक ब्रनेल शामिल थे.
एपस्टीन को 2019 में किया गया था गिरफ्तार
एपस्टीन को 2019 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल में ही उनकी मृत्यु हो गई, जिसे आधिकारिक रूप से आत्महत्या बताया गया. उन पर यह भी आरोप था कि उन्होंने 2002 से 2005 के बीच न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा स्थित अपने घरों में कई नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया था.
सार्वजनिक की गईं थीं एपस्टीन से जुड़ी कुछ फाइलें
इस साल एपस्टीन से जुड़ी कुछ फाइलें सार्वजनिक की गईं, जिनमें कई अहम जानकारी और उसके हाई-प्रोफाइल संपर्कों का जिक्र था. जेफरी एपस्टीन को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का करीबी दोस्त माना जाता था. हालांकि, इन फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं मिला. फिर भी, ट्रंप और एपस्टीन के कथित संबंधों को लेकर लंबे समय से जांच होती रही है.
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बयानबाजी तेज
एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में उनकी विशेष सरकारी कर्मचारी की भूमिका भी समाप्त हो गई. माना जा रहा है कि ट्रंप और मस्क के बीच टैक्स बिल को लेकर मतभेद बढ़ गए थे, जिसकी वजह से मस्क ने पद छोड़ने का फैसला लिया. पद से हटने के बाद से ही दोनों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है और अब यह मामला खुलकर सामने आने लगा है.
ये भी पढ़ें-