जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सिर्फ मास्क पहना ही काफी नहीं है. इस बीमारी ने दुनिया भर में अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ग्रेब्युरेसस ने वीडियो संवाददाता सम्मेलन में कहा "मास्क को सिर्फ बचाव के तौर पर पहना जा सकता है. यह कोई हल नहीं है. सिर्फ मास्क पहनने से कोविड-19 महामारी को नहीं रोका जा सकता."

बता दें कि कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. विश्व में अब तक 1,285,261 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 70,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकीहै. कोविड-19 से सबसे ज्यादा 15,877 मौत इटली में हुई हैं.

वहीं अगर देश की बात करें तो देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है. वहीं मौक का आंकड़ा भी बढ़कर 114 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया कि 326 लोग कोरोना से अब तक ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा 748 मरीज महाराष्ट्र में हैं.

ये भी पढ़ें

भारत सरकार ने 24 एक्टिव फार्मास्यूटिकल सामग्री से हटाया बैन, अब किया जा सकता है निर्यात कोरोना वायरस संकट के चलते कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज के दाम