यूटा के वाशिंगटन शहर के रहने वाले 22 साल के टायलर रॉबिन्सन को चार्ली किर्क की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. हालांकि अधिकारी अभी जांच कर रहे हैं कि ये हत्या किस मनसूबे से हुई. आने वाले दिनों में रॉबिन्सन की अदालत में पहली पेशी होगी.

Continues below advertisement

हालांकि गोलीबारी के कुछ घंटों बाद, रॉबिन्सन ने कथित तौर पर एक डिस्कॉर्ड चैट लॉगिन कर अपने दोस्तों को बताया कि किर्क की हत्या उसने नहीं, बल्कि उसके एक 'हमशक्ल' ने की थी. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबिन्सन ने मजाक में कहा कि वह हमशक्ल उस मुसीबत में डालना चाहता है.

रॉबिन्सन के परिवार ने कही ये बात

Continues below advertisement

चैट ग्रुप के सदस्यों ने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि अगर रॉबिन्सन साथ दे तो एफबीआई संदिग्ध की तस्वीर से उन्हें $100,000 का इनाम पाने में मदद मिल सकती है. वहीं यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने बताया कि रॉबिन्सन के परिवार का कहना है कि वह कुछ समय से राजनीति से जुड़ गया था. 

परिवार ने कहा कि एक दिन बहस के दौरान रॉबिन्सन ने किर्क के आगामी कैंपस दौरे का जिक्र किया था, जिसमें इस बात पर चर्चा हो रही थी कि क्या चार्ली किर्क नफरत फैला रहे हैं. जबकि रिकॉर्ड बताते हैं कि टायलर रॉबिन्सन मतदान के लिए पंजीकृत हैं, लेकिन उनके किसी राजनीतिक दल से जुड़े होने के की जानकारी मौजूद नहीं हैं. 

रॉबिन्सन के डिस्कॉर्ड चैट की FBI कर रही जांच

रिकॉर्ड से पता चला कि पिछले दो आम चुनावों में भाग न लेने के कारण रॉबिन्सन का नाम निष्क्रिय सूची में डाल दिया गया है, जबकि उसके माता-पिता अब भी पंजीकृत हैं. रॉबिन्सन को 2021 में यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी में एक प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति मिली, लेकिन एक सेमेस्टर के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.

बाद में उन्होंने डिक्सी टेक्निकल कॉलेज में इलेक्ट्रिकल अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में दाखिला लिया, जहां गोलीबारी के समय वह तीसरे वर्ष के छात्र थे. FBI अब रॉबिन्सन के ऑनलाइन फुटप्रिंट की जांच कर रही है, जिसमें डिस्कॉर्ड चैट भी शामिल है.

डिस्कॉर्ड चैट में बंदूक छिपाने की बात

रॉबिन्सन ने डिस्कॉर्ड चैट में मजाक में कहा था कि उसने हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक एक झाड़ी में छिपाई है, जो यूवीयू (यूटा वैली यूनिवर्सिटी) के पास है. एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि क्या वह एक ट्रांस पार्टनर के साथ रह रहा था. उसके रूममेट ने कुछ आपत्तिजनक संदेश पुलिस को सौंपे हैं, जो रॉबिन्सन ने भेजे थे.

ये भी पढ़ें:- 'मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल जाता हूं', घुसपैठियों से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, असम में क्या-क्या बोले PM मोदी?