टेक्सास के एक शख्स को बाथरूम जाना किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर एक सनसीनखेज वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में सांप को टॉयलेट से निकलते हुए देखा जा सकता है. वायरल हो रहे वीडियो को अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
टॉयलेट के अंदर से निकला सांप
सनसनीखेज वीडियो को अमेरिका के एक ट्वीटर यूजर पायटन मालोन ने साझा किया है. उन्होंने बताया कि टेक्सास में उनके एक दोस्त ने अपने टॉयलेट में सांप को पाया था. पायटन ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "मैंने हमेशा सोचा कि मेरा ये विवेक रहित डर था. जाहिर तौर पर नहीं, पश्चिम टेक्सास में दोस्त ने यह पाया."
वीडियो में देखा जा सकता है सांप को टॉयलेट से बाहर निकलकर जीभ फड़फड़ाते हुए. चंद दिनों पहले ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो क्लिप इंटरनेट पर सनसनी मचाए हुए. लोग पोस्ट को देखकर हैरान हैं. अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. एक यूजर ने सांप को बिना जहर वाला बताया है.
वीडियो की सत्यता पर भी सवाल उठ रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "उसे लगता है कि सांप को टॉयलेट बाउल में ले जाकर छोड़ दिया गया होगा."