नई दिल्ली: थाइलैंड में एक युवक पर सांप ने हमला कर दिया, ये घटना उसके लिए तो बड़ी आफत थी लेकिन इस घटना के बाद उसने जो किया उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों उसे देख अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

दरअसल वीडियो देखने से लगता है कि ये घटना किसी इंटरनेट कैफे की है जिसमें कुछ लोग बैठ के काम कर रहे हैं. एक युवक कमरे से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलता है, इस दौरान दरवाजे से लिपटा सांप उस युवक से लिपट जाता है. उस सांप से बचने के लिए युवक जो करता है उसे देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

युवक को जब एहसास होता है कि उसके पिछले हिस्से में सांप लिपट गया है और काटने की कोशिश कर रहा है, युवक सकपका जाता है. सांप से बचने और उसे अपने शरीर से अलग करने के लिए भरपूर कोशिश करता है. इस दौरान जब वो सांप से बचने के लिए छटपटा रहा होता है तभी वो एक दूसरे युवक से टकरा जाता है और दोनों ही बुरी तरह फर्श पर फिसल कर गिर जाते हैं. ये पूरा घटनाक्रम ऐसा है कि वीडिय देख कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

देखिए वीडियो:

आखिरकार युवक किसी तरह सांप को अपने शरीर से अलग करता है, इस दौरान कैफे के अंदर मौजूद लोगों में भी अफरा तफरी मच जाती है. कुछ लोग अपनी सीट पर चढ़ जाते हैं और कुछ लोग बचने के लिए भागते नजर आते हैं. इसके बाद वो सांप कमरे के किस कोने में चला जाता है ये वीडियो में नहीं दिखता.

यूं तो ये वीडियो वायरल है और लोग इसे मजे लेकर देख रहे हैं लेकिन जरा सोचिए कि ऐसा हादसा आपके साथ हो जाए तो क्या हालत होगी?