सऊदी अरब 9 अगस्त (सोमवार) से वैक्सीनेटेड विदेशी पर्यटकों को अपनी सीमा में एंट्री देगा. कोरोना महामारी की वजह से बीते 17 महीनों से विदेशी पर्यटकों को देश में एंट्री नहीं मिल रही थी. इससे पहले एक अगस्त से टूरिस्ट वीजा धारकों की देश में एंट्री पर लगे बैन को खत्म कर दिया गया था. सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. 


सऊदी अरब की मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल दुनियाभर के मुसलमानों को उमरा की भी इजाजत देने का फैसला किया गया है. दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए उमरा की शुरुआत 10 अगस्त से होगी. हज और उमरा कमेटी के सदस्य हानी अली अल हरीरी ने सरकारी अल अरबिया टीवी से पुष्टि की है कि उमरा की इच्छा रखनेवाले दुनिया भर में करीब 6 हजार एजेंसियों और 30 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए यात्रा की बुकिंग करवा सकेंगे. इसबार करीब 500 कंपनियां विदेशी पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयारी कर रही हैं. इस शर्त के साथ कि उनका टीकाकरण कोविड-19 के खिलाफ पूरा हो चुका होगा. उमरा करानेवाली सऊदी कंपनियां रहने की जगह, यातायात के साधन और सभी सेवाएं मुहैया कराएंगी.


सऊदी अरब के पर्यटन मंत्रालय ने दी ये जानकारी 


सऊदी अरब के पर्यटन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, "जिन यात्रियों ने सऊदी सरकार द्वारा मंजूर की गई फाइजर, एस्ट्राजेनेका, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन लगवाई है. उन्हें क्वारंटीन में जाए बिना देश में प्रवेश दी जाएगी. जो पर्यटक वीजा प्राप्त करना चाहते हैं वे स्पिरिट ऑफ सऊदी वेबसाइट (visitsaudi.com) के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यदि यात्री आगमन के समय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाते हैं, तो उन्हें अनिवार्य क्वारंटीन में जाने की जरूरत नहीं होने वाली है. इसके अलावा, उन्हें निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी."


ये भी पढ़ें :-


Afghanistan News: तालिबान ने अफगानिस्तान की दूसरी प्रांतीय राजधानी शेबर्गन शहर पर कब्जा किया- रिपोर्ट


India-UAE Travel Guidelines: यूएई की यात्रा से पहले जान लें कोविड वैक्सीनेशन और क्वारंटीन से जुड़े ये नियम