US Woman Led Female ISIS Battalion: अमेरिका की एक महिला सीरिया में आतंकी संगठन ISIS की महिला बटालियन का नेतृत्व कर रही थी. महिला पर अमेरिका में हमले की योजना बनाने का आरोप है. अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (US Justice Department) ने शनिवार को घोषणा की है कि एक अमेरिकी महिला जिसने कथित तौर पर सीरिया में आईएसआईएस बटालियन (ISIS Battalion) का नेतृत्व किया था. महिला पर एक विदेशी आतंकवादी समूह (Foreign Terrorist Group) को कई जरुरी सामानों की सहायता देने का आरोप लगाया गया है.


अमेरिकी महिला चला रही थी ISIS महिला बटालियन


अमेरिका में एक सरकारी बयान में कहा गया है कि आरोपी महिला की पहचान एलिसन फ्लूक एकरेन (Allison Fluke-Ekren) के रूप में की गई है. ये महिला पहले अमेरिकी राज्य कंसास की रहने वाली थी. साल 2019 में फेडरल वर्जीनिया कोर्ट (Federal Virginia court) में दायर एक आपराधिक मुकदमे में भी नामित किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, उसने एक अमेरिकी कॉलेज परिसर पर हमले की योजना बनाई थी. साथ ही एक अमेरिकी शॉपिंग मॉल (American Shopping Mall) पर घातक हमले का भी प्लान बनाया था.


China की यात्रा से पहले Pakistan के प्रधानमंत्री Imran Khan ने रोया Kashmir का रोना, जानिए अब क्या कहा


नाम बदलकर आतंकी गतिविधियों में रही शामिल


बताया जा रहा है कि 42 साल की आरोपी अमेरिकी महिला फ्लूक-एकरेन (Allison Fluke Ekren) ने नाम बदलकर आतंकी गतिविधियों में शामिल रही. उसने कम से कम पांच उपनामों का इस्तेमाल किया था. इस महिला को पहले सीरिया में पकड़ा गया था और शुक्रवार को एफबीआई (FBI) की हिरासत में स्थानांतरित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि वह सोमवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब अलेक्जेंड्रिया के वाशिंगटन उपनगर में पूर्वी वर्जीनिया के लिए अमेरिकी जिला अदालत के सामने उपस्थित हो सकती है.


कई महिलाओं को दी थी हथियारों की ट्रेनिंग


अमेरिकी सरकार के बयान में कहा गया है कि फ्लूक एकरेन ने कई साल पहले आतंकवाद का समर्थन करने के मकसद से सीरिया की यात्रा की थी. कथित तौर पर वो 2014 से आईएसआईएस (ISIS) की ओर से समर्थित आतंकवाद से संबंधित कई गतिविधियों में शामिल थी. अमेरिकी कॉलेज परिसर में संभावित हमले की योजना और आतंकियों को समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं की भर्ती में वो शामिल थी. उसने महिलाओं को AK-47 असॉल्ट राइफल, ग्रेनेड और आत्मघाती हमले को लेकर प्रशिक्षण दिया था.


ये भी पढ़ें:


North Korea: उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट, एक महीने में 7 परीक्षण कर दुनिया को दिखाया ठेंगा