America Virginia Firing: अमेरिका के वर्जीनिया (Virginia) में 6 साल के छात्र ने जिस टीचर पर गोलीबारी की थी, उनका इलाज लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती शिक्षिका की अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि तबीयत में कुछ सुधार के संकेत जरूर मिले हैं. मेयर फ़िलिप जोन्स ने मीडिया को बताया कि महिला टीचर की रिकवरी पॉजिटिव दिशा में हो रही है. 

पुलिस के मुताबिक अमेरिका के वर्जीनिया में 6 साल के बच्चे ने प्राइमरी स्कूल के क्लासरूम में एक महिला टीचर पर फायरिंग (Firing on Woman Teacher) की थी, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गईं थीं.

जख्मी महिला टीचर की हालत कैसी?

वर्जीनिया के अधिकारियों का कहना है कि छह साल के एक छात्र की ओर से गोली मारने से गंभीर रूप से घायल वर्जीनिया की शिक्षिका की स्थिति में सुधार के संकेत मिले हैं. शुक्रवार को न्यूपोर्ट न्यूज शहर के रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल (Richneck Elementary School) में एक हैंडगन से गोली मारने के बाद एब्बी ज्वर्नर (Abby Zwerner) को घातक चोटें आईं थी.

मेयर फ़िलिप जोन्स ने क्या कहा?

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेयर फ़िलिप जोन्स ने बताया कि महिला टीचर ज़्वर्नर की रिकवरी पॉजिटिव दिशा में चल रही है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि घटना के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वर्जीनिया में जेम्स मैडिसन यूनिवर्सिटी ने एब्बी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रार्थना की है.

बच्चे को कैसे मिली गन?

फायरिंग करने वाले 6 साल के छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. फिलहाल अभी तक साफ नहीं हुआ है कि बच्चे को बंदूक कैसे मिली. अधिकारियों ने कहा कि स्कूल में लगभग 550 छात्र हैं और किसी भी हथियार का पता लगाने की सुविधा थी लेकिन हर बच्चे की जांच न करने से चूक हुई.

मेयर फ़िलिप जोन्स ने कहा है कि उनके पास इस बारे में सभी जवाब नहीं हैं कि छह साल का बच्चा गन को कैसे संभाल सकता है या फिर वो कैसे बंदूक को स्कूल तक ला सकता है. उन्होंने इसे इतिहास का काला दिन बताया. वर्जीनिया का कानून छह साल के बच्चों पर वयस्कों की तरह मुकदमा चलाने से रोकता है.

ये भी पढ़ें:

एक महिला जासूस जिसकी वजह से परेशान था सुपरपावर अमेरिका, 20 साल बाद रिहाई लेकिन रखी जाएगी नजर