Study on Sexiest Women and Men Names: दुनियाभर में लोग अपने और अपने बच्चों के नामों को लेकर काफी चौकस दिखते हैं. काफी सोच विचार करने के बाद कोई परिवार अपने बच्चों का नाम रखने की कोशिश करता है. अक्सर लोग इस बात पर भी ध्यान देते हैं कि उनका नाम सुनने में अच्छा और आकर्षक है नहीं. इस बात पर कोई भी सोचने के लिए मजबूर हो सकता है कि दुनिया का सबसे सेक्सी नाम (Sexy Name) क्या हो सकता है?

दुनिया के सबसे कामुक यानी सेक्सी पुरुषों और महिलाओं के नाम एक नए सर्वेक्षण में सामने आए हैं. ब्रिटिश न्यूज साइट 'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक टॉय ब्रांड ने रोमांटिक फिल्मों और किताबों के मुख्य पात्रों को देखकर ऐसे नामों की बेहद ही दिलचस्प लिस्ट बनाई है. 

पुरुषों में 'जैक' नाम सबसे ज्यादा सेक्सी

रिसर्चर ने सैकड़ों रोमांटिक फिल्मों और किताबों में दर्शकों की दिलचस्पी और मुख्य पात्रों के नामों के आधार पर सूची का निर्धारण किया. पुरुषों में जैक (Jack) नाम को सबसे ज्यादा सेक्सी माना गया. शोधकर्ताओं ने 1997 की हिट फिल्म टाइटैनिक में लियोनार्डो डिकैप्रियो की ओर से निभाए गए जैक डावसन सहित 9 उपन्यासों और फिल्मों में मुख्य चरित्र के नाम के रूप में जैक नाम का समर्थन किया. ऐसे में जैक पुरुषों के लिए सबसे सेक्सी नाम था. 

पुरुषों के सेक्सी नाम• जैक (Jack)• निक (Nick)• जेम्स (James)• बेन (Ben)• पीटर (Peter)• जो (Joe)• जेमी (Jamie)• शेन (Shane)• जैकब (Jacob)

महिलाओं में 'मैरी' सबसे सेक्सी नाम 

वहीं, महिलाओं के बीच सबसे सेक्सी नाम मैरी (Marry) को माना गया. टाइम-ट्रैवलिंग रोमांस फिल्म अबाउट टाइम में राहेल मैकएडम्स की ओर से दर्शाए किरदारों के मुताबिक सबसे सेक्सी महिला का नाम मैरी था. दिलचस्प बात यह है कि रेचल (Rachel) नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी. 

महिलाओं के सेक्सी नाम• मैरी (Marry)• रेचल (Rachel)• कैट (Kate)• जूलिया (Julia)• ईवा (Eva)• सुसान (Susan)• सोफी (Sophie)• जूली (Julie)• बेला (Bella)

ये भी पढ़ें:

DAVE का हॉट चिकन इस्लाम में हलाल या हराम? Oreo बिस्कुट के बाद नया बवाल, क्या मुसलमान इसे खा सकते हैं?