Joe Biden Vs Kamala Harris: अमेरिकी राष्ट्रपति की तनख्‍वाह और सुविधाएं दुनिया में सबसे ज्‍यादा मानी जाती हैं, लेकिन वहां के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) बुक रॉयल्टी में उपराष्ट्रपति से पीछे रह गए हैं. व्हाइट हाउस द्वारा जारी वित्तीय खुलासों के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) की बुक रॉयल्टी वाली इनकम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से अधिक है.


व्हाइट हाउस के खुलासे के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2022 में बुक रॉयल्टी में 2,500 से और 5,000 डॉलर के बीच कमाई की, जो एक साल पहले कमाए गए 30,000 डॉलर की तुलना में तेजी से कम हुई. उन्होंने बोलने और लिखने की व्यस्तता में भी 3,000 डॉलर से कम कमाए, जबकि पिछले साल उनकी ये कमाई 30,000 डॉलर के करीब थी. वहीं, अगर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की बुक रॉयल्टी की इनकम को देखा जाए तो कमला हैरिस ने बुक रॉयल्टी में 81,313 डॉलर कमाए. हालांकि, उनकी ये कमाई पिछले साल 450,000 डॉलर की इनकम से काफी कम रह गई.




बाइडेन दंपति ने 3.5% इनकम डोनेट की
खुलासे के मुताबिक, बुक रॉयल्टी से यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (Jill Biden) की आय भी कम हुई है. उन्हें 2022 में 5,000 से 15,000 डॉलर के बीच इनकम हुई, जबकि एक साल पहले यह 15,000 से 50,000 डॉलर के बीच थी. व्हाइट हाउस के खुलासे से पता चलता है कि जो बाइडेन और जिल बाइडेन की संपत्ति 1.09 मिलियन डॉलर और 2.57 मिलियन डॉलर के बीच थी. इससे पहले, उनके फेडरल टैक्‍स रिटर्न से पता चला था कि दंपति ने पिछले साल लगभग 580,000 डॉलर कमाए और 23.8% की प्रभावी संघीय आयकर दर का भुगतान किया- और अपनी आय का लगभग 3.5% हिस्‍सा 20 चैरिटीज को डोनेट कर दिया था.


कमला की एक बुक ने 40 हजार डॉलर से ज्‍यादा कमाए
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की बात करें तो उनकी बच्चों पर आई किताब "सुपरहीरोज़ आर एवरीवेयर"- 2019 में रिलीज़ हुई, और 2022 में उन्‍हें 40,209 डॉलर की आय हुई. इसके अलावा उन्होंने अपनी किताब "द ट्रुथ्स वी होल्ड: एन अमेरिकन जर्नी" से 41,104 डॉलर कमाए. कमला हैरिस और उनके पति डौग एम्हॉफ ने भी इससे पहले अपना टैक्‍स रिटर्न जारी किया और 456,918 डॉलर की संघीय समायोजित सकल आय की जानकारी दी. उन्होंने 20.5% की संघीय आयकर दर के लिए संघीय आयकर में 93,570 डॉलर का भुगतान किया, जिसका रिटर्न भी दिखाया. 


यह भी पढ़ें: 'रूस ने यूक्रेन में मानवता के खिलाफ किया अपराध, नागरिक आबादी में किए हैं हमले'- अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस