वॉशिंगटन: अमेरिका की सीक्रेट सर्विस एजेंसी ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को भेजे गए संदिग्ध पैकेट बरामद किए हैं. एजेंसी ने दावा किया कि इस पैकेट से विस्फोटक और बम सामग्री मिला है. ये पैकेट इस हफ्ते भेजा गया, जिसकी पुष्टि एजेंसी ने बुधवार को की. इस मामले के सामने आने के बाद व्हाइट हाउस इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रहा है. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इस घटना से अवगत करा दिया गया है. सीक्रेट सर्विस ने कहा कि ओबामा या हिलेरी में से किसी ने ये पैकेट नहीं लिए और न ही ऐसा कोई खतरा था कि ये पैकेट सीधे उन तक पहुंच पाते. उसने एक बयान में कहा कि ये पैकेट ‘‘नियमित डाक जांच प्रक्रिया के दौरान संभावित विस्फोटक उपकरण के रुप में सामने आए और उपयुक्त तरीके से उनसे निपटा गया.’’ इसके साथ ही एक और संदिग्ध पैकेट अमेरिकी समाचार नेटवर्क सी एन एन को भी भेजा गया.इसके बाद समाचार नेटवर्क ने बुधवार को अपने स्क्रीन पर घोषणा की कि उसने एक संदिग्ध पैकेट मिलने के चलते अपना न्यूयॉर्क ब्यूरो खाली कर दिया है. न्यूयॉर्क पुलिस ने पुष्टि की कि संदिग्ध पैकेट की खबरों की जांच के लिए इसके अधिकारियों को टाइम वार्नर सेंटर बुलाया गया जहां अमेरिका की वित्तीय राजधानी में सी एन एन का ब्यूरो स्थित है.