Joe Biden On Taiwan: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो अमेरिका की सेना (US Army) ताइवान की रक्षा करेगी. बाइडेन ने ये बात एक इंटरव्यू में कहा है जिसके बाद से चीन और अमेरिका के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. उनके इस बयान से दोनों देशों के बीच संबंध और बिगड़ने तय है. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है.
सीबीएस न्यूज पर प्रसारित होने वाले 60 मिनट्स प्रोग्राम में बाइडेन से जब सवाल पूछा गया कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो क्या अमेरिका सेना, पुरुष और महिलाएं उसकी रक्षा करेंगे? इसका जवाब बाइडेन ने हां कहकर दिया. इस इंटरव्यू के बाद व्हाइट हाउस से भी बयान आया जिसमें कहा गया कि अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है.
अमेरिका यूक्रेन में नहीं भेजेगा सेना
तो वहीं, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के सवाल पर बाइडेन ने कहा है कि अमेरिकी सेना इसमें शामिल नहीं होगी. वहीं ताइवान के मामले को लेकर बाइडेन चौंकाने वाला बयान दिया है. जबकि अमेरिका वन चाइना पॉलिसी का समर्थन भी करता है. इस नीति के तहत अमेरिका का मानना है कि ताइवान का मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए लेकिन ये नीति ये नही बताती है कि चीन हमले की स्थिति में अमेरिकी बलों को भेजा जा सकत है या नहीं.
ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन में तनाव
गौरतलब है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की यात्रा के बाद से अमेरिका (America) और चीन (China) के बीच ताइवान (Taiwan) को लेकर तनाव जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वह हर स्थिति में ताइवान के साथ खड़े हैं और अगर युद्ध की नौबत आती है, तो अमेरिका ताइवान को सैन्य रक्षा भी मुहैया कराएगा. इससे पहले मई में अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया था कि क्या वह ताइवान की रक्षा के लिए सैन्य सहायता देंगे. इस सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा था कि हां, यही प्रतिबद्धता है.
ये भी पढ़ें: China-Taiwan Conflict: ताइवान में चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, दिखे 17 लड़ाकू विमान-5 जंगी जहाज
ये भी पढ़ें: China Taiwan Tension: चीन अपने ही सैनिकों की करा रहा जासूसी, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने किए कई बड़े खुलासे