US Green Card: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के नेतृत्व वाली सरकार ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अमेरिकी यात्रा से पहले ग्रीन कार्ड (Green Card) को लेकर फैसला लिया है. बाइडेन प्रशासन ने अमेरिका में काम करने और रहने के लिए ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए कार्ड से जुड़े नियमों में ढील दी है. इसके लिए सरकार ने नीतिगत दिशानिर्देश भी जारी किए है.

ग्रीन कार्ड से जुड़ी गाइडलाइन अमेरिकी नागरिकता और आप्रवासन सेवा (USCIS) ने जारी की है. उन्होंने गाइडलाइन जारी करते हुए जानकारी दी कि अमेरिका में अनिवार्य परिस्थितियों के दौरान इम्प्लॉयमेंट अथॉरिटी डॉक्यूमेंट (EAD) के लिए नए एप्लिकेशन के लिए पात्रता मानदंड के तहत हजारों भारतीय पेशेवरों को मदद मिलने की उम्मीद है.

ग्रीन कार्ड एक तरह का स्थायी कार्डअमेरिका में रहने वाले कई भारतीय पेशेवर ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. ग्रीन कार्ड एक तरह का स्थायी कार्ड है. ये एक ऐसा दस्तावेज है, जो सबूत होता है कि कोई भी व्यक्ति अमेरिका का स्थायी निवासी है.

आप्रवासन कानून के तहत हर साल लगभग 1,40,000 रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड जारी करने का प्रावधान है. USCIS के मार्गदर्शन में विशिष्ट आवश्यकताओं की रूपरेखा देता है जो ग्रीन कार्ड आवेदकों को अनिवार्य परिस्थितियों के आधार पर प्रारंभिक EAD के लिए पात्र होने के लिए पूरा करना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून रहेंगे अमेरिका मेंअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. वे 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई अन्य तरह के मुद्दों पर भी बात करेंगे, जिसमें चीन और पाकिस्तान का मुद्दा अहम होगा.

ये भी पढ़ें:Air India Bomb Blast: 1985 के एयर इंडिया बम विस्फोट के मास्टरमाइंड के सपोर्ट में उतरे खलिस्तान समर्थक, कनाडा में लगाए पोस्टर