अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने यूरोपीय संघ (EU) से कहा है कि अगर रूस पर दबाव बनाना है तो भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया जाए. इससे ट्रंप का दोहरा चरित्र एक बार फिर दिखा. उन्होंने हाल ही में भारत की दोस्ती को लेकर बयान दिया. ट्रंप ने बुधवार (10 सितंबर) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे दोस्त हैं और भारत-अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार पर बातचीत होगी.

ट्रंप ने ट्रूथ पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इसके जरिए कहा, ''मैं यह बताते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार से जुड़ी रुकावटों को दूर करने के लिए बातचीत जारी है. मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि दोनों देशों के लिए इस बातचीत के जरिए मसला हल करना आसान होगा.''

ईयू को डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ने ईयू से कहा, ''जब तक भारत और चीन, रूस से तेल खरीदना बंद न कर दें, तब तक टैरिफ लगाए रखें.'' उन्होंने भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की सलाह दी है. ट्रंप के एक अधिकारी ने इस मामले पर कहा, हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन हम सिर्फ तभी ऐसे करेंगे जब हमारे यूरोपीय साथी कदम उठाएंगे.

 

ट्रंप की पोस्ट का पीएम मोदी ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर अमेरिका को करीबी दोस्त और स्वाभाविक साझेदार बताया. उन्होंने भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर चल रही बात पर विश्वास जताते हुए कहा कि ये चर्चाएं दोनों देशों की साझेदारी की असीम संभावनाओं को खोलने का रास्ता बनाएंगी.

बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच बीते कई दिनों से टैरिफ को लेकर तनाव की स्थिति थी. ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन बाद 25 प्रतिशत टैरिफ और बढ़ा दिया. ट्रंप को भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर दिक्कत है. उन्होंने इस बात का कई बार जिक्र भी किया है.