फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को फ्रांस का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. वे फ्रांस्वा बायरू की जगह लेंगे, जिन्होंने संसद में विश्वास मत में हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि फ्रांस में साल भर के भीतर ही लेकोर्नू चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं. 39 वर्षीय लेकोर्नू फ्रांस के इतिहास में सबसे कम उम्र के रक्षा मंत्री रहे.

Continues below advertisement

APTN की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति मैक्रों ने यह नियुक्ति उस समय की, जब पिछले प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू संसद में विश्वास मत हार गए थे. बायरू सार्वजनिक खर्चों में कटौती की बात कर रहे थे, इस कारण ही उन्हें संसद में समर्थन नहीं मिला. लेकोर्नू के सामने अब चुनौती होगी कि वो संसद में बजट को पारित करवा सकें.

हालांकि, मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति ने लेकोर्नु से कहा है कि वह अपने मंत्रिमंडल का नाम तय करने से पहले बजट और अन्य नीतियों पर समझौता करने के लिए संसद में सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करें.

Continues below advertisement

फ्रांस की नाजुक वित्तीय हालत बनी इस्तीफे का कारणकंजर्वेटिव नेता और पूर्व ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर को पद से हटाने के बाद ही पिछले साल फ्रांस्वा बायरू को फ्रांस का प्रधानमंत्री बनाया गया था, लेकिन बायरू का दांव उलटा पड़ गया, जब उन्होंने अपनी विवादित 2026 बजट योजना पर अभूतपूर्व विश्वास मत बुलाया और हार गए. इस टकराव का केंद्र फ्रांस की नाजुक वित्तीय हालत को बताया जा रहा है.

सेबेस्टियन लेकोर्नू ने क्या कहासेबेस्टियन लेकोर्नू ने एक्स पर लिखा, "रिपब्लिक के राष्ट्रपति ने मुझे एक स्पष्ट दिशा वाली सरकार बनाने का कार्य सौंपा है, जो हमारी स्वतंत्रता और हमारी शक्ति की रक्षा, फ्रांसीसी लोगों की सेवा तथा राजनीतिक और संस्थागत स्थिरता बनाए रखने का काम करे." उन्होंने आगे कहा, "मुझे प्रधानमंत्री नियुक्त करके उन्होंने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं."

ये भी पढ़ें

'पड़ोसी देशों से प्यार करते हैं, लेकिन ये भारत की समस्या नहीं', नेपाल हिंसा पर क्या बोलीं CM ममता बनर्जी?