वॉशिंगटन: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जो बाइडेन ने वैश्विक सहयोगियों के साथ संबंधों को दुरुस्त करने का वादा किया था. बाइडेन ने कहा था कि हम अपने साझेदारों के साथ संबंधों को दुरुस्त करेंगे और एक बार फिर दुनिया के साथ अपना मेल-जोल बढ़ाएंगे. इसको लेकर उन्होंने अपना पहला कदम उठा दिया है. व्हाइट हाउस ने बताया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन सबसे पहले किस देश के प्रधानमंत्री को फोन करेंगे.


जस्टिन टड्रो को क्यों फोन करेंगे बाइडेन?


जो बाइडेन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो से फोन पर बात करेंगे. टड्रो ऐसे पहले विदेशी नेता होंगे, जिनसे बाइडेन फोन पर बात करेंगे.. राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ ग्रहण के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जो बाइडन जस्टिन टड्रो को फोन करेंगे. इस दौरान बाइडन कीस्टोन एक्सएल पाइपलाइन को लेकर लिए हमारे फैसले और कनाडा के साथ अमेरिका के रिश्तों को मजबूत बनाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे."


दरअसल, जो बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद विवादास्पद कीस्टोन एक्सएल पाइपलाइन के विस्तार पर भी रोक लगाने के आदेश पर दस्तखत किए हैं. कीस्टोन एक तेल पाइपलाइन है, जो कच्चे तेल को कनाडा से अमेरिका तक ले जाने की परियोजना है. हालांकि, बाइडेन के इस आदेश के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि वह इस फैसले से नाखुश हैं.


बाइडेन के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं- टड्रो


टड्रो ने कहा, "मैं प्रदूषण को कम करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने, कोविड-19 से लड़ने, मध्यम वर्ग की नौकरियां पैदा करने और सभी के लिए एक स्थायी आर्थिक सुधार का समर्थन करके बेहतर निर्माण करने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं." कीस्टोन एक्सएल परियोजना को 2015 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अस्वीकार कर दिया था. हालांकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में इस फैसले को उलट दिया और पाइपलाइन परियोजना के लिए अनुमति प्रदान कर दी थी.


यह भी पढ़ें-


अमेरिका में अब मास्क पहनना जरूरी, बाइडन ने राष्ट्रपति पद संभालते ही लिए ताबड़तोड़ फैसले


अब Twitter पर 'POTUS' के पते पर मिलेंगे जो बिडेन, जानिए कितने अकाउंट्स को करते हैं फॉलो