US passed a bill to ban TikTok: अमेरिका में चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटाक पर बड़ा फैसला लिया गया है. बुधवार (13 मार्च 2024) को वहां की निचली सदन प्रतिनिधि सभा में इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके बाद से चीनी सरकार बौखलाई हुई है. वहां के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. 


चीनी प्रवक्ता का कहना है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि टिकटाक अमेरिकी सुरक्षा के लिए खतरा है. वह हमसे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में खीज में बस यह फैसला लिया गया है. 


अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ओर से टिकटाक के सामने 2 विकल्प रखे गए थे. पहले विकल्प के मुताबिक आगामी 6 महीने में इस सोशल मीडिया ऐप को उन्हें बेच दिया जाए. नहीं तो वह अमेरिका में इसे प्रतिबंधित कर देंगे. उन्होंने दूसरे विकल्प को चुना है.


बता दें यह कोई पहला मामला नहीं जब टिकटाक ऐप को सुरक्षा के लिहाज से किसी देश ने प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है. अमेरिका से पहले भारत, यूरोपीय यूनियन और कनाडा जैसे देश सुरक्षा का हवाला देते हुए इस ऐप को अपने यहां बैन कर चुके हैं. 


इससे पहले प्रतिनिधि सभा में अमेरिकी सांसदों ने भारत का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि उन्होंने 2020 में ही इस ऐप के खतरे को महसूस करते हुए प्रतिबंधित कर दिया था. हमारे यहां अभी इसपर विचार हो रहा है. 


इस दौरान कुछ अमेरिकी सांसदों ने तर्क व्यक्त करते हुए कहा कि बाइटडांस चीनी सरकार के नियंत्रण में आती है. ऐसे में अगर वह चाहें तो अमेरिकी टिकटाक यूजर्स के डाटा को खंगाल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- Maldives News: मालदीव ने भारत से सटी समुद्री सीमा पर उड़ाया तुर्की का किलर ड्रोन, जानें क्यों इंडिया के लिए है खतरे की घंटी