India US Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर आशा जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की. न्यू जर्सी में अमेरिकी अटॉर्नी एलिना हब्बा के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को बहुत चतुर इंसान' और 'महान मित्र' बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हाल ही में अमेरिका आए थे और दोनों देशों के बीच मित्रता लंबे समय से बनी हुई है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बेहद कुशल नेता हैं और भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को लेकर वह काफी आशान्वित हैं. ट्रंप ने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते को लेकर पॉजिटिव रिजल्ट सामने आएंगे.
25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा
गुरुवार (27 मार्च) को ओवल ऑफिस से एक अहम नीति घोषणा में ट्रंप ने अमेरिका में आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की. ये टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा और अमेरिका में बेचे जाने वाले सभी वाहनों में से लगभग आधे को प्रभावित करेगा. ट्रंप के अनुसार ये फैसला घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है.
भारत पर व्यापार नीतियों को लेकर साधा निशाना
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले भी भारत की व्यापार नीतियों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं और व्यापार करना कठिन बनाते हैं. फरवरी में ट्रंप ने ये घोषणा की थी कि अमेरिका जल्द ही भारत और चीन जैसे देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाएगा. उन्होंने कहा था कि यदि कोई देश अमेरिका पर टैरिफ लगाता है तो अमेरिका भी उसी तरह की नीति अपनाएगा.
ऑटोमोबाइल टैरिफ पर विशेष आपत्ति
ट्रंप ने विशेष रूप से भारत के ऑटोमोबाइल टैरिफ पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका से आयातित वाहनों पर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगाता है जो अनुचित है. अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने स्पष्ट किया कि 2 अप्रैल से पारस्परिक कर लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका को दशकों से अन्य देशों ने व्यापारिक मामलों में नुकसान पहुंचाया है, लेकिन अब वह इसे और सहन नहीं करेगा.