US illegal Indians Migration: अमेरिका में अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच गैरकानूनी रूप से बॉर्डर क्रॉस कर घुसने के आरोप में रिकॉर्ड 96,917 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. US Customs and Border Protection (UCBP) विभाग के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
गैरकानूनी रूप से अमेरिकी बॉर्डर क्रॉस करते हुए पकड़े गए भारतीयों की संख्या में पिछले वर्षों के मुकाबले 5 गुना बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, 2019-20 में 19,883 भारतीय पकड़े गए, 2020-21 में 30,662 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 2021-22 में यह संख्या 63,927 थी.
इस साल गिरफ्तार हुए भारतीयों में 730 नाबालिग पिछले साल अक्टूबर 2022 से इस साल सितंबर तक गिरफ्तार 96,917 भारतीयों में से 30,010 को कनाडाई बॉर्डर पर और 41,770 को मेक्सिको के साथ लगते बॉर्डर पर पकड़ा गया. फाइनेंशियल ईयर 2023 में 84,000 भारतीय वयस्क गैरकानूनी रूप से अमेरिका में आए. गिरफ्तार लोगों में 730 नाबालिग भी शामिल हैं. अमेरिकी सरकार का फाइनेंशियल ईयर एक अक्टूबर से 30 सितंबर तक होता है.
अपने देश में डर महसूस होता है- भारतीयइस बीच, सीनेटर जेम्स लैंकफोर्ड ने गुरुवार (2 नवंबर) को सीनेट में कहा कि ये लोग मेक्सिको तक पहुंचने के लिए फ्रांस जैसे देशों से करीब चार बार फ्लाइट की मदद लेते हैं और फिर गिरोहों की मदद से बॉर्डर तक पहुंचने के लिए, बस में सवार होते हैं. बस का इंतजाम गिरोह ही करते हैं.
लैंकफोर्ड ने कहा कि इस साल अभी तक हमें भारत से आए 45,000 लोग मिले हैं जो हमारी साउथ बॉर्डर पार कर घुसे हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने देश में डर महसूस होता है.
अमेरिका में 2.8 बिलियन डॉलर का योगदानअमेरिकी थिंक टैंक की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बिना दस्तावेज वाले भारतीय अप्रवासी, जिनकी संख्या आधे मिलियन से अधिक है. ये सारे 15.5 बिलियन डॉलर की खर्च करने की शक्ति रखते हैं और संघीय, राज्य और स्थानीय टैक्स कलेक्शन में 2.8 बिलियन डॉलर का योगदान करते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये उन्हें अन्य गैर-दस्तावेजी अप्रवासियों के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था में शीर्ष तीसरा योगदानकर्ता बनाता है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक बिना दस्तावेज के सीमा पार करने की कोशिश करने वाले परिवारों से जुड़ी दुखद घटनाओं की कई रिपोर्टों के बावजूद, लोग अमेरिका में जाने के खतरनाक रास्ते अपनाना जारी रखते हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan General Election: पाकिस्तान में बदली आम चुनाव की तारीख, अब 11 फरवरी की जगह इस दिन होगा मतदान