US Flight Grounded: दुनिया के सबसे व्यस्ततम एयर ट्रैफिक वाले देश अमेरिका में बुधवार को नॉटम नाम के सॉफ्टवेयर में टेक्निकल ग्लिच (तकनीकी समस्या) के कारण 7,000 से ज्यादा उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा. वहीं कुल 1000 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा तो 6700 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं, जिससे हजारों अमेरिकी यात्री परेशान हो गये.


अमेरिकी एविएशन इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब 9/11 के बाद यूएस में इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स डिले हुईं हैं. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार (11 जनवरी) को ट्वीट कर बताया था कि फ्लाइट क्रू को रियल टाइम सुरक्षा जानकारी देने वाले सॉफ्टवेयर में परेशानी आने के बाद पूरे अमेरिका में सामान्य हवाई यातायात प्रभावित हो गया था.


एयर मिशन सर्विस में क्या खराबी आई थी?
एफएए के मुताबिक उनके नॉटम  (NOTM)सिस्टम में परेशानी आ गई थी. इस परेशानी के कारण पायलट, ग्राउंड स्टॉफ और एटीसी एक दूसरे के साथ रियल टाइम डेटा के साथ कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. जिस वजह से उनके लैंड करने पर खतरे की आशंका थी, इसलिए ग्राउंड पर उड़ान भरने वाली 93 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और  पूरे देश में 5400 से ज्यादा उड़ानों पर इसका असर पड़ा.


क्या है एफएए? 
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) अमेरिकी सरकार की परिवहन एजेंसी है,  और वह अमेरिका में नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) के सभी पहलुओं को नियंत्रित करती है. अमेरिका में ये परेशानी आने के बाद सर्विसेस को बहाल करने की सारी जिम्मेदारी इसी ने अपने हाथ में ले ली थी.  
 
राष्ट्रपति को दी गई ब्रीफिंग
उड़ानें प्रभावित होने से कथित साइबर अटैक के अंदेशे को लेकर यूएस की रक्षा इकाइयां भी सक्रिय हो गईं तो वहीं व्हाइट हाउस भी हरकत में आ गया. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पूरे मामले की खबर राष्ट्रपति जो बाइडेन को ब्रीफ कर दी है और उन्होंने अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. 


अमेरिकी विमान कंपनियों के शेयर गिरे
अमेरिकी की एविएशन के लिए जरूरी नॉटम सिस्टम में परेशानी आने से एक तरफ जहां विमान कंपनियों का ऑपरेशन कुछ देर के लिए ठप हो गया तो वहीं अमेरिकी विमान कंपनियों के शेयर गिरने शुरू हो गए. हालांकि बाद में सर्विसेस बहाल के बाद उनका गिरना भी थम गया. 


क्या बोले अमेरिका के परिवहन मंत्री?
यूएस में हवाई सर्विस प्रभावित होने के बाद यूएस के परिवहन मंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं एफएए के अधिकारियों के संपर्क में सुबह से हूं और इस समस्या के बारे में जरूरी अधिकारी अपना काम कर रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि एफएए इस मुद्दे को तेजी और सुरक्षित रूप से हल करने के लिए काम कर रहा है ताकि हवाई यातायात का सामान्य संचालन फिर से शुरू हो सके.


साइबर अटैक से इनकार?
नॉटम सिस्टम में आई इस खराबी को एफएए ने ठीक कर दिया है लेकिन अभी तक यूएस रक्षा विभाग और व्हॉइट हाउस से भी ऐसी कोई बयान नहीं आया है जिससे यह कहा जा सके कि परेशानी की वजह साइबर अटैक थी. वहीं, किसी भी अमेरिकी समाचार एजेंसी ने भी साइबर अटैक के बारे में कुछ रिपोर्ट नहीं किया है. 


SatanCon 2023: शैतान के मंदिर में सबसे बड़ी पूजा, अमेरिका में जुटेंगे दुनियाभर के काली शक्ति के पुजारी