US On Pfizer Vaccine: अमेरिकी ड्रग्स एजेंसी यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन फाइजर को पूर्ण रूप से मंजूरी दे दी है. इसके बाद उम्मीद है कि डेल्टा वैरिएंट और एक नई लहर से पहले उससे लड़ने में देश को कुछ हद तक मदद मिलेगी. कार्यवाहक एफडीए कमिश्नर जनेट वूडॉक ने एक बयान में कहा- “हम अभी भी कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं, ऐसे में एफडीए की तरफ से यह मंजूरी मील का पत्थर साबित होगा.”


उन्होंने कहा- एक तरफ जहां लाखों लोगों को पहले ही कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित रूप से लगाई जा चुकी है, एफडीए की तरफ से मंजूरी के बाद यह लोगों में वैक्सीन लाने के लिए और विश्वास पैदा करेगा.


फाइजर और उसकी साझेदार बायोएनटेक की ओर से विकसित टीके को अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) से पूरी तरह स्वीकृति मिल गयी है, जिसके समक्ष इससे पहले किसी टीके की सुरक्षा पर निर्णय लेने के लिए इतने साक्ष्य नहीं थे. अमेरिका में दिसंबर महीने से फाइजर टीके का आपात उपयोग शुरू हुआ था और तब से अब तक 20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.




कार्यवाहक एफडीए आयुक्त जेनेट वुडकॉक ने कहा, ‘‘जनता इस बात का पूरा भरोसा कर सकती है कि यह टीका सुरक्षा, प्रभाव और विनिर्माण गुणवत्ता के उच्च मानकों को पूरा करता है जो एफडीए को किसी उत्पाद को स्वीकृत करने के लिए जरूरी होते हैं.’’


फाइजर के अनुसार अमेरिका टीके को पूर्ण स्वीकृति देने वाला पहला देश बन गया है और कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बूर्ला ने एक बयान में उम्मीद जताई कि यह फैसला ‘‘हमारे टीके में लोगों के भरोसे को बढ़ाने में मदद करेगा जहां लोगों की जान बचाने के लिए हमारे सामने सर्वश्रेष्ठ विकल्प टीकाकरण ही है.’’


अमेरिका की आधे से अधिक आबादी पूरी तरह टीकाकरण करा चुकी है और फाइजर, मॉडर्ना या जॉन्सन एंड जॉन्सन में से किसी एक कंपनी का टीका लगवा चुकी है. एफडीए अत्यंत कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों के लिए फाइजर या मॉडर्ना के टीके की तीसरे खुराक के आपात उपयोग की अनुमति भी दे रहा है. इनमें वे रोगी भी शामिल हैं जिन्होंने अंग प्रतिरोपण कराया है और टीके की दो खुराक से उनकी प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं होती.


ये भी पढ़ें:


ऑस्ट्रेलिया: सरकार ने कहा- 16-39 साल के लोगों के लिए फाइजर का टीका अच्छा, लेकिन एस्ट्राजेनेका को न करें खारिज


Covid-19 Vaccine: देश में बढ़ेगी टीकाकरण की स्पीड, Pfizer से 5 करोड़ डोज खरीदने की तैयारी