US Elections Result: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है. बाइडेन को 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं और उन्हें सिर्फ 6 वोट की जरूरत है. यानी जैसे ही उन्हें 270 इलेक्टोरल वोट मिल जाएंगे, उनकी जीत हो जाएगी. वहीं, मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास अभी 214 इलेकटोरल कॉलेज वोट है. यानी ट्रंप बाइडन से बहुत पीछे हैं. जानिए अभी किन किन राज्यों में पेंच फंसा है.


 नेवादा में लीड कर रहे हैं बाइडेन


अमेरिका में 50 में से सिर्फ 5 राज्यों के नतीजे आने बाकी हैं. नेवादा में बाइडेन लीड कर रहे हैं. अगर बाइडेन नेवादा जीत लेते हैं तो उनके खाते में सीधे 6 वोट आ जाएंगे. ऐसे में वह बहुमत का आंकड़ा छू लेंगे और फिर उन्हें अमेरिका का राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा.


अभी किन-किन राज्यों में फंसा है पेंच


नेवादा- इस राज्य में जो बाइडेन और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन अबतक की काउंटिंग के मुताबिक बाइडेन को 49.3 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, ट्रंप को 48.7 फीसदी वोट मिले हैं. यानी बाइडेन बढ़त बनाए हुए हैं. इस राज्य में 6 इलेक्टोरल वोट्स हैं.


नॉर्थ कोरोलिना- 15 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में भी डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर हैं. हालांकि यहां अभी ट्रंप ही बढ़त बनाए हुए हैं. यहां ट्रंप को अभी तक 50.1 फीसदी वोट और जो बाइडेन को 48.7 फीसदी वोट मिले हैं.



अलास्का- तीन इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं. यहां ट्रंप को अभी तक 62.1 फीसदी वोट और जो बाइडेन को 33.5 फीसदी वोट मिले हैं.


पेनसिल्वेनिया- 20 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में भी डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर हैं. यहां ट्रंप को अभी तक 50.7 फीसदी वोट और जो बाइडेन को 48.1 फीसदी वोट मिले हैं.


जोर्जिया- 16 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन लगभग बराबरी पर हैं. यहां ट्रंप को अभी तक 49.6 फीसदी वोट और जो बाइडेन को 49.1 फीसदी वोट मिले हैं.


बहुत मुश्किल है ट्रंप की जीत की राह


बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के पास इस वक्त 214 इलेकटोरल कॉलेज वोट हैं और उन्हें 56 वोट की दरकार है. जिन चार राज्यों में ट्रंप लीड कर रहे हैं, अगर वो वहां जीत भी जाते हैं तो उन्हें सिर्फ 54 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे और उसे 214 में जोड़ लिया जाये तो कुल 268 सीटें ही होती हैं जो 270 से कम हैं. इसलिये ये तय माना जा रहा है जो बाइडेन राष्ट्रपति बनेंगे और डोनाल्ड ट्रंप हार जाएंगे.