अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन शुक्रवार को महत्वपूर्ण राज्यों जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में अपने प्रतिद्वंद्वी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे हो गए हैं. वह चुनाव में करीबी मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं. जॉर्जिया लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है. इसके अलावा वहीं बाइडेन दो अन्य अहम राज्यों एरिजोना और नेवादा में भी मामूली बढ़त बनाए हुए हैं.


फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक, अभी पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, नेवाडा और अलास्का में अभी परिणाम आना बाकी है. जानिए इन राज्यों की ताजा स्थिति क्या है? किसको कितने वोट मिले हैं और वोट प्रतिशत में कौन आगे है?


पेन्सिलवेनिया- सभी की निगाहें फिर से पेन्सिलवेनिया पर टिक गई हैं, जहां 20 इलेक्टोरल वोट हैं. अगर बाइडेन यह राज्य जीत जाते हैं, तो हम कह सकते हैं कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं. इस राज्य में बाइडेन को अभी तक 49.64% और ट्रंप को 49.21 फीसदी वोट मिल चुके हैं. बाइडेन को 33 लाख 37 हजार 069 और ट्रंप को 33 लाख 08 हजार 192 वोट मिले हैं.


नेवाडा: 6 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में बाइडेन को अभी तक 49.83 और ट्रंप को 48.04 फीसदी वोट मिल चुके हैं. वहीं ट्रंप को 6 लाख 09 हजार 901 और बाइडेन को 6 लाख 32 हजार 558 वोट मिले हैं.


जॉर्जिया: 16 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में ट्रंप और बाइडेन करीब बराबरी पर हैं. बाइडेन को अभी तक 49.42% और ट्रंप को 49.34% वोट मिले हैं. ट्रंप को 24 लाख 52 हजार 825 और बाइडेन को 24 लाख 56 हजार 845 वोट मिले हैं.


नॉर्थ कैरोलाइना: 15 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में बाइडेन को अभी तक बाइडेन 48.69% और ट्रंप को 50.09 फीसदी वोट मिल चुके हैं. ट्रंप को 27 लाख 32 हजार 782 और बाइडेन को 26 लाख 56 हजार 303 वोट मिले हैं.


अलास्का: सिर्फ तीन इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में बाइडेन को अभी तक 33.5 और ट्रंप को 62.1 फीसदी वोट मिल चुके हैं. वहीं ट्रंप को एक लाख 18 हजार 602 और बाइडेन को 63 हजार 992 वोट मिले हैं.


डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया धांधली का आरोप


ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह चुनावी कदाचार के खिलाफ अदालत जाएंगे. उन्होंने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया लेकिन वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं सके. ऐसे में गुरुवार को अमेरिका के कई समाचार चैनलों ने ट्रंप की प्रेसवार्ता के अपने सीधे प्रसारण को बीच में रोक दिया.


ट्रंप का प्रचार दल पहले ही पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नेवाडा में मुकदमे दर्ज करा चुका है. उन्होंने विस्कॉन्सिन में भी मतों की दोबारा गिनती किए जाने की मांग की है. बाइडेन के प्रचार दल ने आरोपों से इनकार किया है. बाइडेन ने डेलावेयर में पत्रकारों से कहा, ‘‘ जिस तरह की चीजें हैं, उनसे हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. हमें कोई संदेह नहीं है कि गिनती पूरी होने पर मैं और सीनेटर कमला हैरिस (उप राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार) जीत हासिल करेंगे. ’’


US Election 2020: ट्रंप के लाइव भाषण को अमेरिका के 3 न्यूज चैनलों ने बीच में काटा, जानिए क्यों?


US Elections: अमेरिकी महिलाओं की पहली पसंद हैं जो बाइडेन, जानें ट्रंप को किस वर्ग ने किया सबसे ज्यादा वोट