अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, लेकिन अभी तक यह लागू नहीं हुआ था. हालांकि अब इसकी डेडलाइन खत्म होने वाली है. इससे ठीक पहले ट्रंप ने चीन को धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका के पास कुछ ऐसे कार्ड्स हैं, जिन्हें वे खेलना नहीं चाहते हैं. हालांकि ट्रंप ने बात को संभालते हुए भी कहा कि चीन और अमेरिका अच्छी दोस्ती की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इन दिनों भारत और चीन भी करीब आए हैं. यह बात भी ट्रंप को खटक रही है.
ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''चीन के साथ हमारे बेहतरीन रिश्ते होंगे. उनके पास कुछ बेहतरीन कार्ड हैं, लेकिन हमारे पास अविश्वसनीय कार्ड हैं. हालांकि मैं वो कार्ड नहीं खेलना चाहता हूं. अगर मैं वो कार्ड खेलता हूँ, तो चीन बर्बाद हो जाएगा. मैं वो कार्ड नहीं खेलूँगा.''
क्या भारत-चीन के करीब आने से चिढ़ गए ट्रंप?
भारत और चीन के बीच इन दिनों नजदीकी बढ़ गई है. चीन ने भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. उसने कहा है कि वह भारत की मदद करेगा. चीन ने भारत को रेयर अर्थ मटेरियल और सुरंग खोदने वाली मशीन देने का आश्वासन दिया है. ट्रंप भारत और चीन की बढ़ती नजदीकी देखकर चिढ़ गए हैं. वे चीन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी भी दे सकते हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया है.
चीन के प्रति ट्रंप का नरम रवैया
ट्रंप को भारत के रूस से तेल खरीदने से दिक्कत है. उन्होंने इसी वजह से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगा था. इसके बाद 25 प्रतिशत और बढ़ा दिया गया. हालांकि अहम बात यह भी है कि उसने चीन के प्रति नरम रुख अपनाया है, जबकि चीन भी रूस से तेल खरीदता है.