US Support India On Pahalgam Terror Attack: अमेरिका ने पहलगाम में जघन्य आतंकवादी हमला करने के दोषियों को कठघरे में लाए जाने का आह्वान करते हुए कहा कि वह भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार (24 अप्रैल) को कहा, ‘‘जैसा कि (अमेरिका के) राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप और विदेश मंत्री (मार्को) रुबियो ने भी स्पष्ट किया है, अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है.’’

Continues below advertisement

ब्रूस ने कहा, ‘‘हम लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त करते हैं और घायलों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हम इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाए जाने का आह्वान करते हैं.’’ कश्मीर के पहलगाम शहर के पास मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में 26 नागरिक मारे गए. मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे.

अमेरिका से पूछा गया पाकिस्तान से जुड़ा सवालयह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका को लगता है कि इस हमले के पीछे संभवत: पाकिस्तान का हाथ है और क्या अमेरिका दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में कोई भूमिका निभा रहा है. इस पर ब्रूस ने कहा कि स्थिति की गंभीरता के कारण यह मुद्दा उठा है, लेकिन वह इस समय इस पर कोई और टिप्पणी नहीं करेंगी.

Continues below advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप से जुड़े सवाल पर नहीं मिला जवाबउन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं, यह तेजी से बदलता घटनाक्रम है. हम इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. स्पष्ट है कि हम कश्मीर या जम्मू की स्थिति पर कोई रुख नहीं अपना रहे. जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया.

 पहलगाम हमले के बाद देश ने सारे राजनयिक संबंध खत्म कर दिए हैं. सिंधु जल संधि भी खत्म कर दिया है. दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त से अधिकारियों को अपने देश लौटने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है.