US Death Row Prisoner: अमेरिका की एक अदालत ने हाल ही में फैसला किया कि अलबामा के एक कैदी को मौत की सजा देने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जाएगा. 58 वर्षीय केनेथ यूजीन स्मिथ ने साल 1988 में धर्मगुरू की पत्नी की हत्या के लिए सुपारी ली थी. इस मामले में वो बीते 35 सालों से अल्बामा की जेल में सजा काट रहा है. इसके लिए स्मिथ को आगामी 25 या 26 जनवरी को मौत की सजा दी जाएगी. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी जारी कर कहा था कि नाइट्रोजन हाइपोक्सिया के मदद से मौत की सजा देना अमानवीय है.


गर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जब किसी कैदी को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी जाएगी. हालांकि, इससे पहले जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करके मौत की सजा दी गई है. लेकिन नाइट्रोजन गैस की मदद से मौत की सजा देने का ये पहला मामला होगा.


जहरीले इंजेक्शन देकर मौत की सजा देने का मामला
1988 में केनेथ यूजीन स्मिथ समेत एक अन्य व्यक्ति को एक धर्मगुरु ने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए 1,000 डॉलर दिए थे. इस मामले में उसे दोषी करार दिया गया, जिसके बाद वो लंबे समय से जेल में मौत की सजा काट रहा है. हालांकि, इससे पहले साल 2022 में केनेथ यूजीन स्मिथ को जहरीले इंजेक्शन द्वारा मौत की सजा देने की मांग की गई थी, लेकिन वो बच गया.






जहरीले इंजेक्शन देकर मौत की सजा देने का मामला सबसे पहले साल 1982 में सामने आया था. हालांकि, इसके बाद नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल कर मौत की सजा देने का मामला पहला होगा. आमतौर पर मौत की सजा काट रहे कैदियों को फांसी की सजा दी जाती है. लेकिन बीते कुछ दशकों से मौत की सजा देने के तरीके में बदलाव आए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि मानवीय नजरिए से बिना ज्यादा कष्ट दिए कैदी को मौत की सजा दी जाए.


ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु
अलबामा स्टेट के जेल अधिकारियों का कहना है कि नाइट्रोजन गैस के इस्तेमाल करने से कैदी जल्दी मर जाएगा. हालांकि, इस पर OHCHR की प्रवक्ता रवीना शमदासन ने अलबामा राज्य के अधिकारियों से 25-26 जनवरी को होने वाली स्मिथ की मौत की सजा को रोकने की मांग की है. इस तरह से किसी प्रकार से मौत की सजा को रोकने का आह्वान किया है. हालांकि, राज्य के अधिकारियों का कहना है कि अगर स्मिथ को मारने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जाए तो ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु हो जाएगी.


ये भी पढ़ें:US Gun Shooting: अमेरिका में फायरिंग से हड़कंप! 1 ही परिवार के 8 लोगों को उतारा मौत के घाट