नई दिल्ली: अमेरिका ने यूएन में अपनी एम्बेसडर निकी हेली के आधिकारिक घर के पर्दे पर 52,000 डॉलर (37,49,460 रुपए) से अधिक खर्च किया है. ये ऐसे वक्त में किया गया है जब यूएस स्टेट डिपार्टमेंट से जुड़ी भारी बजट कटौती की खबरें सुर्खियां बन रही हैं.

अमेरिकी मीडिया न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक हेली पहली ऐसी यूएन एम्बेसडर हैं जो न्यूयॉर्क शहर में यूएन के हेडक्वार्टर के नजदीक अगल ऑफिशियल घर में रहती हैं. हेली के प्रवक्ता ने इस मामले में उनकी ओर से सफाई पेश की है. प्रवक्ता ने कहा कि नए पर्दों को खरीदने का फैसला ओबामा प्रसाशन के दौरान साल 2016 में किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्दे के लिए तकरीबन 21 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. आपको बता दें कि इन पर्दों को खोलने और बंद करने के लिए मोटर और हार्डवेयर जरूरी होते हैं. उसके 22,801 डॉलर खर्च किया गया है. आपको ये भी बता दें कि हेली ट्रंप प्रसाशन में भारतीय मूल की सबसे बड़ी अधिकारी हैं.

सुरक्षा कारणों से शीर्ष राजनयिकों के लिए बदलना पड़ा पता

पहले यूएन के कई एम्बेसडर दशकों तक संयुक्त राष्ट्र के पास वाल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में रहते थे. लेकिन चीनी बीमा कंपनी द्वारा होटल खरीदे जाने के बाद राज्य विभाग ने 2016 में सुरक्षा कारणों से अपने शीर्ष राजनयिकों के लिए एक नया पता खोजने का फैसला किया.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि आवास और शहरी विकास विभाग के सचिव बेन कार्सन के कार्यालय के लिए 22 लाख रुपए के खरीदे गए डाइनिंग रूम सेट से हेली के पर्दे ज्यादा महंगे हैं.

ट्रंप के साथ अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं हेली

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की सबसे बड़ी अधिकारी निकी हेली भारतीय मूल की हैं. वहीं, वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अफेयर की खबरों को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. हालांकि, अफेयर की खबरों को हेली ने ‘बहुत ही अपमानजनक’ और ‘घृणास्पद’ करार दिया था.