नई दिल्ली: शराब को अक्सर नुकसानदेह समझा जाता है. लेकिन एक मामले में यह फायदेमंद भी हो सकती है. दरअसल, ब्रिटिश और डच रिसर्चर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि शराब विदेशी भाषा को अच्छी तरह बोलने में मदद करती है. उन्होंने इसके पीछे की वजह को भी बताया है.

रिसर्चर्स का कहना है कि कम मात्रा में शराब लेने के बाद व्यक्ति अपने बारे में ज्यादा नहीं सोच पाता है. यही वजह है कि वो अपनी पसंद की विदेशी भाषा जिसे वो सीख रहा है उसे अच्छी तरह बोल सकता है.

रिसर्चर्स का दावा है कि इस अध्ययन में 50 देशी जर्मन वक्ताओं को शामिल किया गया था. जो जर्मनी के साथ सीमा के निकट नीदरलैंड में स्थित मास्ट्रिच यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे. अध्ययन में शामिल सभी लोगों ने कहा कि उन्होंने क्लास के दौरान कम मात्रा में कभी-कभी शराब पी ली क्योंकि उनकी क्लास में डच भाषा में होती थी.

बता दें कि हाल ही में उन स्टूडेंट्स के डच एग्जाम के रिज़ल्ट सामने आए हैं जहां इन लोगों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

रिसर्चर्स ने बताया कि शोध के दौरान स्टूडेंट्स ने हल्की मात्रा में शराब ली थी.

उन्होंने यह भी बताया की अधिक मात्रा में ली गई शराब इस मामले में फायदेमंद नहीं हो सकती. शोधकर्ताओं ने इस बात का भी हवाला दिया है कि साल 1972 में की गई एक स्टडी के मुताबिक शराब ने अमेरिका के लोगों को थाई बोलने में मदद की थी.

ये भी देखें

रेवाड़ी गैंगरेप: SIT का एलान- आरोपियों का सुराग देने वालों को मिलेगा एक लाख का इनाम