अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबरों ने पाकिस्तान और हिंदुस्तान में हलचल मचाई हुई है. सोमवार (18 दिसंबर) को दाऊद को जहर दिए जाने की खबर आई थी और बताया गया कि वह कराची के एक अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके बाद ऐसी भी खबरें आईं कि ये सभी अफवाह हैं और वह बिल्कुल ठीक है. हालांकि, खबरों को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम से जुड़ी खबरों को छिपा रहा है.


इस बीच दाऊद से जुड़ी पुरानी खबरें और ऑडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक और ऑडियो भी चर्चा में है, जिससे पता चलता है कि वह कराची में कैसे ऐशो-आराम की जिंदगी बिता रह रहा है और महंगा लाइफस्टाइल फॉलो करता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि ऑडियो क्लिप में दाऊद इब्राहिम अपने सहयोगी फारुक से सऊदी अरब से उसके लिए लुई विटॉन (Louis Vittuon) के जूते लाने के लिए कह रहा है.  


दाऊद ने माना वह पाकिस्तान में है
इस ऑडियो में दाऊद फारुक को यह भी बता रहा है कि सऊदी अरब के जेद्दाह की जिस दुकान से जूते खरीदता है, वहीं से लुई विटॉन के 9 नंबर के जूते ले आए. फारुक इस दौरान दाऊद से यह भी कहता है कि वह दाऊद की सलामती के लिए हर रोज नमाज में दुआ मांगता है. इस दौरान फारुक मक्का जाने की भी बात कर रहा है और कह रहा है कि वह मक्का से आकर पाकिस्तान में दाऊद से मुलाकात करेगा. ऑडियो में दाऊद खुद यह बात मानता है कि वह पाकिस्तान में है.


दाऊद और फारुक की क्या हुई थी बातचीत
ऑडयो क्लिप में फारुक ने दाऊद इब्राहिम से कहा, 'मैं हर नामज में आपके लिए दुआ करता हूं. कल, जुमे की नमाज के बाद, मैं मक्का के लिए निकलूंगा, उमराह करने जा रहा हूं और फिर पाकिस्तान आपसे मिलने आऊंगा.' फारुक ने दाऊद से आगे कहा, 'अगर आप वहां से कुछ मंगवाना चाहते हैं तो बताइए मैं लेता आऊंगा.' इस पर दाऊद ने कहा कि बस दुआ में याद रखें, जम जम लेकर आएं. फारुक ने कहा कि इंशाअल्लाह जम जम मेरे साथ होगा.


दाऊद बोलता है, 'क्या तुम जेद्दाह जाओगे. वह दुकान तुम्हें याद है, जहां से मैं जूते खरीदता था.' इसके जवाब में फारुक ने कहा कि वहां गया था मैं वो दुकान तो बंद हो गई है, लेकिन मैं कहीं और से आपके लिए लुई विटॉन के जूते ले आऊंगा.' फिर फिर दाऊद बोलता है, 'ठीक है 42 या 9 नंबर का जूता ले आना.' दाऊद फारुक को अपना यूके और यूएस साइज बताता है.


खुफिया सूत्रों का दावा, ना मरा है और ना ही अस्पताल में भर्ती है दाऊद
दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों के बीच इंडिया टुडे ने अपने विश्वनीय खुफिया सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि दाऊद किसी अस्पताल में भर्ती नहीं है और उसकी मौत की खबरों से भी इनकार किया है. दाऊद के करीबी छोटा शकील ने भी जहर दिए जाने और अस्पताल में भर्ती होने से इनकार किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उसने कहा कि भाई 1000 प्रतिशत फिट है. उसने ये भी बताया कि दाऊद की मौत की अफवाहें गलत मकसद से उड़ाई जाती हैं.


यह भी पढ़ें:-
'मरा नहीं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, न दिया गया जहर', खुफिया सूत्रों वाली इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा