Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी और तेज होती दिख रही है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने सोमवार (24 जुलाई) को दावा किया कि रात में मास्को में यूक्रेन की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया. उन्होंने दो गैर-आवासीय इमारतों को निशाना बनाया. आज सुबह करीब 4 बजे दो गैर-आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमले की सूचना मिली. हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ.
रूसी खबर एजेंसी TASS के अनुसार एक ड्रोन रूस के रक्षा मंत्रालय के करीब कोम्सोमोल्स्की प्रॉस्पेक्ट में गिरा, जबकि दूसरा मुख्य रिंग रोड के पास लिकचेवा स्ट्रीट पर एक बिजनेस सेंटर पर गिरा. इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी किया और कहा कि उसने दो यूक्रेनी ड्रोनों को नाकाम कर दिया. रूस सरकार ने इस हमले को एक आतंकवादी कृत्य ठहराया.
रूसी मिसाइल हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाईये ड्रोन हमला यूक्रेन ने ओडेसा के काला सागर बंदरगाह पर रूसी मिसाइल हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए किया है. IRA नेता नोवोस्ती ने बिजनेस सेंटर का एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें बहुमंजिला इमारत के सबसे ऊपर पर साफ तौर पर धमाका होते दिखाई दे रहा है. ड्रोन हमले के बाद अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास की सड़क को सील कर दिया है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने की कोशिशयह पहला मामला नहीं है जब रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन के जरिए मास्को को निशाना बनाने का आरोप लगाया है. रूस ने दावा किया कि मई में उस पर यूक्रेनी ड्रोन हमला किया गया था, जिसे उसने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने की कोशिश करार दिया था.
इस महीने की शुरुआत में रूस ने कहा कि उसने पांच यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया है, जिन्होंने मॉस्को के वनुकोवो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कामकाज को बाधित किया था.
ये भी पढ़ें:Pakistan Interim PM: पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री हो सकते है इशाक डार, जानें वजह