यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस की सेना दाखिल हो चुकी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने व्लादिमीर पुतिन को बातचीत का प्रस्ताव भेजा है. रूस के स्टेट मीडिया के मुताबिक पुतिन बातचीत को तैयार हो गए हैं. वहीं रूस के सैन्य हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र वहां फंस गए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों छात्रों से abp न्यूज ने Exclusive बातचीत की. 


बातचीत के दौरान तमिलनाडु के रहने वाले छात्र मेगांत ने कहा कि वो खार्की में पढ़ रहे थे. उन्होंने कहा कि दूतावास की तरफ से रहने की व्यवस्था की गई है, अब कुछ भरोसा मिला है. खार्की वो इलाका है, जहां जमकर फायरिंग की गई है. दूतावास की तरफ से छात्रों के रहने की व्यवस्था की गई है. वहां मौजूद भारतीयों छात्रों में से कई छात्र खार्की में रह रहे थे.


यूक्रेन में फंसी छत्तीसगढ़ की युविका ने कहा कि कल हमारी फ्लाइट थी, जो कैंसिल हो गई. यहां आने के बाद पता चला कि सब कैंसिल हो गया है, कर्फ्यू जैसे हालात हैं, सब जगह टेंशन का माहौल था. बाद में पता चला कि हमें दूतावास जाना है. हम वहां गए, जिसके बाद हमारे यहां रुकने की व्यवस्था की गई. उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अबुजल ने कहा कि हमारी फ्लाइट कैंसिल हो गई थी, टैक्सी के जरिए हम किसी तरह यहां पहुंचे. लखनऊ के मोहम्मद अनस कहते हैं कि हम अपने सभी दोस्तों के संपर्क में हैं. राजदूत आए है, उससे थोड़ा भरोसा मिला है. 



 


संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए केरल समेत अन्य भारतीय राज्यों के छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित एवं घबराए हुए हैं. हाल ही में यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी हुई अरुंधति नाम की केरल की छात्रा ने एक स्थानीय टेलीविजन चैनल से कहा, अधिकारियों ने हमें जल्द से जल्द जरूरी सामान लेकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के बंकरों में जाने के लिए कहा था. हमारे पास केवल भोजन और पानी का सीमित भंडार है. नेटवर्क कवरेज कभी भी जा सकता है.


वहीं यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों का कहना है कि यूक्रेन पर जो सैन्य हमलों की तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे हमारा दिल बैठा जा रहा है. बच्चों से बात हुई है, उन्होंने कहा कि खाने का समान भी केवल एक दिन का बचा है. वो सभी हॉस्टल के बंकरों में रह रहे हैं.


कीव में MBBS थर्ड एयर की पढ़ाई कर रहे निमिष सक्सेना के पिता प्रदीप सक्सेना का कहना है कि अब रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर सैन्य हमला कर दिया है, उसके एयरपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं. सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. भारत सरकार भारतीय बच्चों को यूक्रेन से निकालने के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है ये तक जानकारी नहीं दी गई है. यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिजनों का कहना है कि जब एयरपोर्ट पर कब्जा है कोई हवाई रास्ते का पता नहीं तो कैसे हवाई जहाज यूक्रेन से भारत आएगा. 


ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे केरल के छात्रों ने बयां किया अपना दर्द, बताया कैसे बंकर में गुजार रहे हैं रात


ये भी पढ़ें - Russia Ukraine War: रोमानिया के रास्ते एयरलिफ्ट किए जाएंगे यूक्रेन में फंसे भारतीय, कल रवाना होंगे एयर इंडिया के 2 विमान!