Ukraine legalized cannabis: यूक्रेन की सरकार ने भांग को वैध करने वाले बिल पर साइन कर दिया है. कानून के मुताबित छह महीने बाद अब यूक्रेन में भांग की लीगल तरीके से बिकने लगेगी. लंबे समय से यूक्रेन में भांग को  वैध करने की मांग चल रही थी. यूक्रेन के एक सांसद के अनुसार यूक्रेन में कैंसर रोगियों, सदमा लगने से तनाव में रहने वाले नागरिकों और घायल सैनिकों सहित 6 मिलियन से अधिक लोगों को भांग युक्त दवा की आवश्यकता है.

Continues below advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भांग को वैध करने वाली बिल पर साइन कर दिया है. सरकार द्वारा हस्ताक्षरित बिल के प्रकाशन के 6 महीने बाद यह कानून बन जाएगा. अभी 6 महीने तक यूक्रेन में मनोरंजक उपयोग के लिए भांग की बिक्री या आपूर्ति पर बैन लगा रहेगा. बताया जा रहा है कि संसद ने दिसंबर महीने में युद्धकालीन स्वयंसेवकों द्वारा समर्थित कानून का समर्थन किया था, लेकिन पूर्व प्रधान मंत्री यूलिया टिमोशेंको की पार्टी के नेताओं ने इसे जेलेंस्की के पास साइन के लिए जाने से रोक दिया था. उनका मानना ​​है कि यह कानून देश के भविष्य के लिए खतरा है. ऐसे में देश में नशा करने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

पुलिस की निगरानी में होगी भांग की खेतीफिलहाल, यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस नए कानून का समर्थन किया है. यूक्रेनी स्वास्थ्य मंत्रालय को उन बीमारियों और चिकित्सा स्थितियों की एक सूची तैयार करनी होगी, जिसमें भांग का सेवन लाभप्रद है. कानून में भांग की खेती और बिक्री करने के लिए लाइसेंस लेने की बात कही गई है. इसके अलावा भांग की खेती करने वालों की पुलिस 24 घंटे वीडियो निगरानी करेगी.

Continues below advertisement

यूक्रेन के अलावा कई देशों में भांग को लीगल करने की बात चल रही है, कुछ महीने पहले जर्मनी में भी भांग को लीगल करने की मांग की गई थी. वहीं भारत के हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को लीगल करने के लिए रिसर्च किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ेंः 60 साल के हैं इस देश के PM, वैलेनटाइन डे पर गर्लफ्रेंड से की सगाई, ऐसा करने वाले देश के पहले नेता बने