Chinese Agent in UK Parliament: ब्रिटेन की संसद में महिला चीनी एजेंट के सक्रिय रहने की खबर से खलबली मच गई है. ब्रिटेन की खुफिया सेवा एमआई 5 (MI5)  ने सांसदों को आगाह किया है कि संसद में एक महिला चीनी एजेंट (Female Chinese Agent) सक्रिय रही है. वरिष्ठ कंजर्वेटिव सांसद और चीन के मुखर आलोचक लायन डनकैन स्मिथ (Lain Duncan Smith) ने हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद के निचले सदन) के अध्यक्ष सर लिंडसे होयले को एमआई 5 द्वारा भेजे गये पत्र का जिक्र करते हुए संसद में चीनी एजेंट के सक्रिय होने के  विषय को उठाया.


ब्रिटेन की संसद में महिला चीनी एजेंट के सक्रिय


 चीन ने देश के अशांत शिनजियांग उइगर (Xinjiang Uyghur) स्वायत्त क्षेत्र में उइगर अल्पसंख्यकों के साथ अपने व्यवहार के खिलाफ बोलने के लिए स्मिथ पर पाबंदियां लगाई हैं. कंजर्वेटिव सांसद और चीन के मुखर आलोचक लायन डनकैन स्मिथ (Lain Duncan Smith) ने कहा ‘‘मैं समझता हूं कि अध्यक्ष महोदय से एमआई 5 (MI5)  ने संपर्क किया है और अब संसद सदस्यों को चेतावनी दी जा रही है कि संसद में चीन की सरकार की एक एजेंट सक्रिय रही है जो निश्चित रूप से यहां प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए संसद के एक सदस्य के साथ काम कर रही है.’’


ये भी पढ़ें: UK: बोरिस जॉनसन पर प्रधानमंत्री पद छोड़ने का दबाव बढ़ा, भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के PM


MI5 ने किया अलर्ट


वरिष्ठ कंजर्वेटिव सांसद और चीन के मुखर आलोचक लायन डनकैन स्मिथ (Lain Duncan Smith) ने कहा कि मैं चीन की सरकार द्वारा प्रतिबंधित एक संसद सदस्य के रूप में यह कह रहा हूं कि यह गंभीर चिंता का विषय है. खबरों के मुताबिक होयले ने सांसदों को भेजे पत्र में कहा कि एमआई 5 ने उन्हें आगाह किया कि क्रिस्टीन ली नामक महिला यहां संसद सदस्यों के साथ काम करते हुए चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से राजनीतिक हस्तक्षेप गतिविधियों में लिप्त रही है.


ये भी पढ़ें: UN Warning: भारत में पिछले साल डेल्टा वेरिएंट से पैदा हुए हालात फिर हो सकते हैं उत्पन्न, संयुक्त राष्ट्र ने चेताया