Mass Resignation In Boris Cabinet: ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) इन दिनों अपने सियासी दौर में एक बुरे वक्त से गुजर रहे हैं. उनके प्रशासन के ज्यादातर सहयोगी अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. इसी क्रम में अब तक कई मंत्रियों और अधिकारियों ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इस्तीफा दे दिया है. हालांकि चौतरफा दबाव के बीच ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स (House Of Commons) में बोलते हुए बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने स्पष्ट किया कि वह देश के प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे और उनका फिलहाल अपने पद से इस्तीफा देने का कोई भी इरादा नहीं हैं.
किन मंत्रियों और अधिकारियों ने दिया है अपने पद से इस्तीफा...
1. ऋषि सुनक, वित्त मंत्री 2. साजिद जाविद , स्वास्थ्य मंत्री 3. एंड्रयू मुरीसन , मोरक्को में ब्रिटेन के वाणिज्यिक दूत4. बिम अफोलामी, कंजर्वेटिव पार्टी के उपाध्यक्ष5. जोनाथन गुलिसो, आयरलैंड में निजी संसदीय सचिव6. साकिब भट्टी, स्वास्थ्य विभाग में निजी संसदीय सचिव7. निकोला रिचर्ड्स, यातायात विभाग में निजी संसदीय सचिव8. वर्जीनिया क्रॉस्बी, वेल्स में निजी संसदीय सचिव9. थियो क्लार्क, केन्या में वाणिज्यिक दूत 10. एलेक्स चाक, प्रधान पब्लिक प्रोसिक्यूटर11. लौरा ट्रोटो, यातायात विभाग में निजी संसदीय सचिव12. विल क्विंस, चिल्ड्रेन्स मिनिस्टर13. रॉबिन वॉकर, शिक्षा मंत्री14. फेलिसिटी बुकान, वाणिज्य विभाग में निजी संसदीय सचिव15. जॉन ग्लेन, वित्त विभाग के सचिव16. विक्टोरिया एटकिंस, कानून मंत्री17. जो चर्चिल, पर्यावरण मंत्री18. स्टुअर्ट एंड्रयू, हाउसिंग मिनिस्टर19. क्लेयर कॉटिन्हो वित्त विभाग में निजी संसदीय सचिव20. डेविड जॉनसन, शिक्षा विभाग में निजी संसदीय सचिव21. सेलेन सैक्सबी , वित्त विभाग में निजी संसदीय सचिव
Russia-Ukraine War: यूक्रेन की लड़ाई में क्या होगा अब व्लादिमीर पुतिन का अगला कदम ?
Britain: ब्रिटेन में दो और मंत्रियों का इस्तीफा, पीएम बोरिस जॉनसन पर भी बढ़ा दबाव